US President Security: जब भारत आएंगे जो बाइडेन तो कुछ ऐसी होगी सुरक्षा, साये की तरह साथ रहेंगे ये स्पेशल एजेंट्स
US President Security: अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ उनके निजी सुरक्षाकर्मी किसी साये की तरह लगातार चलते हैं, इसके अलावा उनके दौरे से पहले सीक्रेट सर्विस एजेंट सुरक्षा का जायजा लेते हैं.
![US President Security: जब भारत आएंगे जो बाइडेन तो कुछ ऐसी होगी सुरक्षा, साये की तरह साथ रहेंगे ये स्पेशल एजेंट्स US president Security layer American Secret Service agents Joe Biden India Visit G20 Summit US President Security: जब भारत आएंगे जो बाइडेन तो कुछ ऐसी होगी सुरक्षा, साये की तरह साथ रहेंगे ये स्पेशल एजेंट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/29/b859100d039b54e74eb9de8daf7667361693302786022356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US President Security: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंच रहे हैं. भारत में सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति के लिए तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, बताया गया है कि बाइडेन और उनके तमाम अधिकारियों के लिए दिल्ली के आईटीसी मौर्य होटल में कमरे बुक किए गए हैं. बाइडेन के भारत पहुंचने के बाद उनकी सुरक्षा के लिए तमाम प्रोटोकॉल होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विदेश में अमेरिकी राष्ट्रपति की सिक्योरिटी की पहली लेयर क्या होती है?
हर देश में साथ चलते हैं सीक्रेट एजेंट्स
अमेरिका के राष्ट्रपति दुनिया के किसी भी देश जाते हैं तो वहां की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर रहती हैं, लेकिन इसके बावजूद राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात कमांडो उनके साथ ट्रैवल करते हैं, जो किसी भी हमले या फिर इमरजेंसी की स्थिति से प्रेसिडेंट को आसानी से निकाल सकते हैं.
हर जगह की होती है बारीकी से जांच
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जब दिल्ली आएंगे तो अमेरिकन सीक्रेट सर्विस के टॉप ऑफिसर्स भी उनके साथ होंगे, ये तेज तर्रार ऑफिसर बाइडेन की निजी सुरक्षा में होते हैं. इतना ही नहीं, अमेरिकी सीक्रेट एजेंट प्रेसिडेंट के आने से पहले भी उस देश में सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेते हैं. एयरपोर्ट से लेकर होटल और वेन्यू तक तमाम एजेंट्स फैले होते हैं, जिनकी नजरें हवा से लेकर जमीन तक पर होती है.
पूरा इलाका होता है सैनिटाइज
अमेरिका के राष्ट्रपति का जो तय कार्यक्रम होता है और जिन जगहों पर उन्हें जाना होता है, वहां पहले से ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट पहुंच जाते हैं. पूरे इलाके को अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाता है और जब इन एजेंट्स का ग्रीन सिग्नल मिलता है तभी प्रेसिडेंट को मूव किया जाता है. प्रेसिडेंट की कार द बीस्ट में भी उनके साथ निजी सुरक्षाकर्मी होते हैं. प्रेसिडेंट कार से तभी उतरते हैं, जब बाहर एजेंट्स सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले चुके होते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)