US Presidential Elections 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग लगभग समाप्त हो चुकी है. शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे हैं. राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार भारतीय मूल की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस हैं. तो वहीं रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार मैदान में है. अमेरिका में चुनाव की प्रक्रिया बाकी देशों से कुछ अलग होती है. इसीलिए वोटिंग के कुछ घंटे बाद ही परिणाम भी घोषित कर दिए जाते हैं. कैसे अमेरिका में घोषित हो जाते हैं चुनाव के परिणाम इतनी जल्दी. किस तरह की जाती है वोटो की गिनती. क्या होती है इसके लिए पूरी प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं. 


इस तरह से होती है वोटिंग 


जिस तरह भारत में चुनावों वोट डालने के लिए वोटर को मतदान केंद्र जाना होता है. तो वहीं विशेष लोगों को पोस्टल बैलट यानी डाक मत पत्र के तहत वोट डालने की सुविधा मिलती है. अमेरिका में बहुत सारे वोटर पहले से ही मेल-इन बैलेट या फिर एडवांस-इन पर्सनल वोटिंग का इस्तेमाल करते हैं. इससे बहुत से वोट बहुत पहले ही जमा हो जाते हैं और चुनाव के दिन वोटिंग शुरू होने से पहले ही यह वोट तैयार रहते हैं.


यह भी पढ़ें: भारत में दो से तीन दिन में खत्म हो जाता है चक्रवाती तूफान, अमेरिका में लग जाते हैं कई दिन- जानें ऐसा क्यों


भारत में जहां वोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम मशीन से डाले जाते हैं. तो वहीं अमेरिका में इसके लिए DRE मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ज्यादातर जगहों पर वोटिंग के लिए बैलट पेपर का इस्तेमाल किया जाता है. इस बार की अगर बात की जाए तो तकरीबन 98% अमेरिका में मतदान बैलट पेपर से हो रहे हैं. 


यह भी पढे़ं: कनाडा के खिलाफ क्या एक्शन ले सकता है भारत? जानें कहां करनी होगी शिकायत


कैसे की जाती है काउंटिंग?


अमेरिका में चुनाव समाप्त होते ही वोटो की गिनती शुरू हो जाती है. अमेरिका के अलग-अलग राज्यों में वोटिंग का समय अलग-अलग होता है. जिस वजह से कई जगहों पर पहले ही काउंटिंग शुरू हो जाती है. काउंटिंग के बाद अमेरिका में चुनाव अधिकारी डाटा कंपाइल करके उसे सेंट्रल डेटाबेस में भेज देते हैं. जिससे रियल टाइम में मीडिया और जनता को भी अपडेट मिलती रहती है. यही कारण है कि अमेरिका में चुनाव खत्म होने के कुछ घंटे बाद ही परिणाम भी घोषित हो जाते हैं. 


यह भी पढ़ें: कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर प्रस्ताव, जानें कानूनी तौर पर ये कितना मुमकिन