US President: अमेरिका ने देखी है अपने चार राष्ट्रपतियों की हत्या, 1901 में सीक्रेट सर्विस को मिली सुरक्षा की जिम्मेदारी
US President: चार अमेरिकी राष्ट्रपतियों की हत्या के बाद से यूएस प्रेसीडेंट की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को दी गई है. यह सब कैसे हुआ आइए जानते हैं.
US President Security: अमेरिका को दुनिया के सबसे ताकतवर देश माना जाता है. उसकी सेना और वहां काम करने वाली सुरक्षा एजेंसियां वर्ल्ड की बेस्ट एजेंसी मानी जाती है. इन सब के बावजूद 1901 से पहले अमेरिका के 4 राष्ट्रपतियों की हत्या कर दी गई. 1865 में अब्राहम लिंकन, 1881 में जेम्स गारफील्ड, 1901 में विलियम मैकिनली और 1963 में जॉन एफ़ केनेडी. इन चार हत्याओं के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को दी गई. आज जब भारत के दौरे पर अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडेन आ रहे हैं तो उनकी सुरक्षा के लिए ये एजेंट्स पहले से ही भारत आ गए हैं.
1865 में हुई थी शुरुआत
सीक्रेट सर्विस डिवीजन का गठन 5 जुलाई, 1865 को डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेजरी के हिस्से के रूप में किया गया था. चीफ विलियम पी. वुड को ट्रेजरी के सचिव ह्यू मैककुलोच द्वारा पहले सीक्रेट सर्विस चीफ के रूप में शपथ दिलाई गई. सीक्रेट सर्विस एजेंट्स को दुनिया का सबसे तेज और मजबूत सिक्योरिटी फोर्स के रूप में जाना जाता है. इनके मौजूद रहते कोई परिंदा पर भी नहीं मार सकता है. इनकी ट्रेनिंग काफी बेस्ट क्वालिटी की कराई जाती है. कई प्रोसेस को फॉलो करने के बाद इनकी नियुक्ति होती है. चलिए एक बार सीक्रेट सर्विस के टाइमलाइन पर नजर डालते हैं कि कब उसे यूएस प्रेसीडेंट की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दी गई.
- 1867 में सीक्रेट सर्विस की जिम्मेदारियों को व्यापक बनाकर इसमें सरकार के खिलाफ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियों का पता लगाना शामिल किया गया. इसकी मदद से तस्करों, मेल लुटेरों, जमीन से जुड़े फ्रॉड और संघीय कानूनों के खिलाफ जांच हुई.
- 1870 में मेंसीक्रेट सर्विस मुख्यालय वाशिंगटन, डी.सी. से न्यूयॉर्क शहर में स्थानांतरित हो गया. चार साल बाद मुख्यालय वाशिंगटन लौट आया.
- 1874 में पहली यू.एस. सीक्रेट सर्विस कमीशन बुक जारी की गई थी.
- 1875 में इसका एक नया बैज अपनाया गया.
- 1877 में कांग्रेस ने किसी भी सिक्के, सोने या चांदी की छड़ की जालसाजी पर रोक लगाने वाला कानून पारित किया, जिसकी जिम्मेदारी इस एजेंसी को दी गई.
- 1882 में कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर सीक्रेट सर्विस को ट्रेजरी विभाग के भीतर एक विशिष्ट संगठन के रूप में स्वीकार किया. हालांकि, यह अभी भी वार्षिक विनियोजन और धन की उपलब्धता पर निर्भर था, क्योंकि कोई सक्षम कानून मौजूद नहीं था.
- 1894 में सीक्रेट सर्विस ने राष्ट्रपति क्लीवलैंड की अनौपचारिक अंशकालिक सुरक्षा शुरू की.
- 1895 में कांग्रेस ने जालसाजी या नकली टिकटों को रखने पर रोक लगाने वाला कानून पारित किया.
- 1901 में राष्ट्रपति विलियम मैककिनले की हत्या के बाद कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपतियों की सीक्रेट सर्विस सुरक्षा का रिक्वेस्ट किया, जिसके बाद से इन्हें सिक्योरिटी की जिम्मेदारी दे दी गई.
ये भी पढ़ें: G-20 Summit में शामिल होने आ रहे विदेशी मेहमानों को साथ में रखना होगा पासपोर्ट, जाने कौन करेगा इसे चेक?