Precautions While Using Gas Geyser : सर्दियां शुरू हो चुकी हैं. इस मौसम में गरम पानी की जरूरत सबसे ज्यादा रहती है. अगर आपके घर में भी पानी गरम के लिए गैस गीजर लगा है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, फरीदाबाद की रुचा नाम की एक महिला बाथरूम में गैस गीजर ऑन कर नहाने गई थी. जहां पर गैस गीजर से निकलने वाली बेहद हानिकारक गैस की वजह से उसकी मौत हो गई. गैस गीजर से मौत होने का ये कोई नया मामला नही है. पहले भी यह कई लोगों का काल बन चुका है. ऐसे में, अगर आप भी गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसे लेकर बहुत सावधान होने की जरूरत है. आइए जानते हैं अगर घर में गैस गीजर है तो आपको किन-किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए.


निकलती हैं हानिकारक गैसें


गैस गीजर में पानी गरम करने के लिए एलपीजी का इस्तेमाल होता है. बीके अस्पताल के डॉक्टर मोहित अग्रवाल बताते है कि गैस गीजर से दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है. जब यह चलता है तो इसमें से कार्बन मोनोऑक्साइड और नाइट्रो ऑक्साइड जैसी बेहद हानिकारक गैसें निकलती हैं. इस गैस की मौजूदगी में बाथरूम में नहाने वाले व्यक्ति को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है. बाथरूम में गैस की मात्रा बढ़ने पर लोग वहीं पर बेहोश हो जाते हैं. ज्यादा देर तक गीजर चालू रहने और बाथरूम के बंद रहने से लोगों का दम घुट जाता है. अगर जल्दी ही मदद न मिले तो इससे उनकी मौत भी हो जाती है.



  • अगर आप गैस गीजर लगवा चुके हैं तो गैस सिलेंडर और गीजर दोनों को बाथरूम से बाहर फिट करवाएं. पानी को पाइपलाइन के जरिए बाथरूम तक लेकर जाएं.

  • बाथरूम में जाने से पहले ही गरम पानी बाल्टी में भर लें. कभी भी बाथरूम का गेट बंद करके पानी न भरें.

  • नहाने से पहले गीजर को बंद कर जरूर करें. गीजर को चालू करके न नहाएं.

  • बाथरूम में क्रॉस वेंटिलेशन जरूर बनवाएं, जिससे की इसमें से निकलने वाली हानिकारक गैस आसानी से पास हो सके.

  • अगर घर में बच्चे हैं तो कभी भी उनको नहाने के लिए बाथरूम में अकेला न छोड़ें.

  • बाथरूम में अगर खिड़कियां हों तो उन्हें खोलकर नहाएं.

  • किसी के नहाकर निकलने के तुरंत बाद न नहाएं. पहले बाथरूम का दरवाजा कुछ देर के लिए खुला छोड़ दें, उसके बाद ही नहाने जाएं.

  • घर के सभी सदस्य कभी भी एक के बाद एक लगातार न नहाएं. लगातार कई लोगों के नहाने से बाथरूम में कार्बन मोनोऑक्साइड के जमा होने की आशंका बढ़ जाती है.

  • गैस से पैदा होने वाली बेहद जहरीली गैस को बाहर निकलने के लिए बाथरूम में एग्जास्ट फैन जरूर लगवाएं.


यह भी पढ़े - इस शहर में परीक्षा देने आये स्टूडेंट्स को मिलती है फ्री ऑटो की सेवा