कमला हैरिस के बाद चर्चा में हैं अमेरिका में भारतीय मूल की उषा, जानें कहां से की है पढ़ाई
Usha Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनने जा रहे जे डी वांस की पत्नी उषा वांस भारतीय मूल की है. सोशल मीडिया पर इस समय उनके भी खूब चर्चे हो रहे हैं. चलिए बताते हैं कहां से पढ़ी हैं पत्नी उषा वांस.
Usha Vance: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नतीजे लगभग आ चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. रिपब्लिक पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस को हर आते हुए जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रंप और उनके सहयोगी ट्रेंड करने लगे हैं. तो साथ ही अमेरिका में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का नाम भी काफी चर्चाओं में है.
जिस तरह कमला हैरिस का नाता भारत से है. उसी तरह जेडी वेंस का भी भारत से गहरा संबंध है. दरअसल जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की है. और सोशल मीडिया पर इस समय उनके भी खूब चर्चे हो रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कहां से पढ़ी हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस.
उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा ने यहां से की पढ़ाई
भारतीय मूल की उषा वेंस अमेरिका में एक वकील के तौर पर काम करती हैं. उषा वेंस का पूरा नाम उषा चिलकुरी वांस है. 80 के दशक में उनके परिवार वाले भारत के आंध्र प्रदेश से आकर कैलिफोर्निया के सैन डिएगो शहर में बस गए थे. उषा का जन्म भी कैलिफोर्निया में ही हुआ था. उनके पिता एक मैकेनिकल इंजीनियर है तो उनकी माता बायोलॉजिस्ट हैं.
यह भी पढे़ं: अमेरिका ने कभी भारत पर हमला किया तो क्या होगा? जानें कौन से देश देंगे साथ
उषा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई माउंट कार्मेल हाई स्कूल से की साल 2007 में येल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने येल यूनिवर्सिटी से ही लाॅ की पढ़ाई पूरी की, साल 2013 में उन्होंने येल लॉ स्कूल से डॉक्टर ऑफ़ लॉ की उपाधि हासिल की थी.
यह भी पढे़ं: कनाडा के खिलाफ क्या एक्शन ले सकता है भारत? जानें कहां करनी होगी शिकायत
लाॅ स्कून में ही हुई जेडी वेंस से मुलाकात
यूनिवर्सिटी में ही लाॅ की पढ़ाई के दौरान उषा की मुलाकात अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से हुई थी. इसके बाद साल 2014 में दोनों ने कैंटकी में शादी की थी. उषा और जेडी वेंस के तीन बच्चे हैं. फिलहाल वह सिनसिनाटी में रहती हैं. वही उषा के प्रोफेशनल करियर की बात की जाए तो वह लॉ फर्म मुंगेर, टोल्स एंड ओल्सन एलएलपी में काम कर चुकी हैं. उषा हिंदू धर्म में आस्था रखती .हैं तो वहीं उनके पति और अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस रोमन कैथोलिक है. लेकिन बावजूद उसके दोनों के विचार काफी मिलते-जुलते हैं.
यह भी पढे़ं: पाकिस्तान की जेल में बंद ये नेता है डोनाल्ड ट्रंप का 'अच्छा दोस्त', नाम जानकर हैरान रह जाएंगे