उत्तराखंड टनल हादसा: अभी नहीं निकल पाए 40 मजदूर... जानिए पहले कब-कब टनल में दफन हो चुकी हैं जिंदगियां
Uttarakhand Tunnel Accident: उत्तराखंड टनल हादसे में अभी 40 मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश अभी भी जारी है. इससे पहले भी इतिहास में ऐसे ही खतरनाक हादसे हो चुके हैं.
उत्तराखंड के उत्तकाशी में हुए सिलक्यारा टनल हादसे में अभी भी सफलता नहीं मिल पाई है. अभी सुरंग में 40 से अधिक मजदूर फंसे हुए हैं और उन्होंने सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है. टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए NHIDCL, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, बीआरओ के लोग लगातार काम कर रहे हैं और अब हाई पावर ऑगर ड्रिलिंग मशीन से भी कोशिश की जा रही है. उम्मीद है कि सभी मजूदरों को बचाया जा सकेगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं इससे पहले भी कई टनल हादसे हुए हैं और इन हादसों में कई जिंदगियां टनल के मलबे में 'दफन' हो चुकी हैं.
तो आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इससे पहले भी कितने बड़े टनल हादसे हो चुके हैं और कितने लोगों की जान इन हादसों में चली गई हैं. तो आज ऐसे ही हादसों पर नजर डालते हैं...
2022 कश्मीर सुरंग हादसा
उत्तराखंड में हुआ सुरंग हादसा पिछले साल कश्मीर में हुए सुरंग हादसे की याद दिलाता है. दरअसल, कश्मीर के रामबान में निर्माणाधीन टनल में हादसा हो गया था. इस हादसे में भी 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही लंबे समय तक इसमें राहत कार्य चलाना पड़ा था.
2021 में भी हुए हादसे
इससे पहले साल 2021 में मैक्सिको में भी एक टनल हादसा हुआ था, जिसमें भी क्षति हुई थी. इस वक्त एक सीक्रेट सुरंग ढह गई थी, जो सरकारी पाइपलाइन से गैसोलीन चुराने के लिए खोदी जा रही थी. इसके साथ ही चीन के बीजिंग में भी एक सुरंग हादसा हुआ था, जिसके ढहने के बाद लंबे समय तक राहत कार्य चला. इस हादसे में 14 मजदूर फंसे गए थे और कई मजदूरों की मौत भी हो गई थी.
2007 में चीन में हुआ था हादसा
चीन में जब ओलंपिक 2008 की तैयारी चल रही थी, उसके कुछ दिन पहले ही सबवे सुरंग ढह गई थी, जिसमें 6 मजदूरों की मौत हो गई थी. ये टनल स्टेशन एक्जिट के लिए बनाई गई थी और इसके ढहने से काफी नुकसान हुआ था.
2000 में हुआ था हादसा
साल 2000 में 11 नवंबर को ही ऑस्ट्रिया के कैपरुन में एक टनल हादसा हुआ था, जिसमें 155 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में सुरंग ढहने से नहीं बल्कि इसमें आग लगने से ये बड़ा हादसा हुआ था.
2006 का ये हादसा भी है चर्चित
अमेरिका में 2006 में सुरंग हादसा हुआ, जिसे Big Dig ceiling collapse के नाम से जाना जाता है. इसमें 24 हजार किलो मलबा निकाला गया था और इस हादसे को अमेरिका के इतिहास में सबसे अहम माना जाता है.
उत्तराखंड हादसे का क्या है अपडेट?
अभी भारी ड्रिलिंग मशीन स्थापित कर दी गई है और बचाव अभियान जल्द ही फिर से शुरू किया जाएगा. फंसे हुए लोग स्वस्थ और ठीक हैं, और उन्हें जल्द ही बचाया जाएगा. निर्माणाधीन सुरंग में फंसे 40 श्रमिकों को बचाने के प्रयास जारी है. सिलक्यारा में चल रही रेस्क्यू ऑपरेशन के पल-पल की अपडेट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ले रहे हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सभी मजदूरों को बचा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कौन था वह मुगल बादशाह? जिसने अपनी सौतेली माँ से इश्क किया