Love Story: आगरा का छोरा और इंग्लैंड की छोरी, सात समुंदर पार की ये लव स्टोरी है बेहद खूबसूरत
पालेंद्र जॉइंट फैमिली में रहते हैं. उनके साथ उनके माता-पिता दादी और भाई बहन भी रहते हैं. अब इस पूरे परिवार के साथ इंग्लैंड की हैना हाबिट भी इसी घर में घुल मिलकर रह रही हैं.
इंसान प्यार में पड़ जाए तो सब कुछ छोड़ देता है, इंग्लैंड की हैना हाबिट ने भी ऐसा ही किया. हैना हाबिट को सोशल मीडिया के माध्यम से आगरा के एक गांव में रहने वाले पालेंद्र से प्यार हो गया. प्यार इतना गहरा हुआ कि हैना इंग्लैंड की अपनी अच्छी खासी जिंदगी छोड़कर पालेंद्र के साथ उसके गांव में रहने को तैयार हो गईं. पालेंद्र के घर वाले विदेशी बहू पाकर जहां एक तरफ खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं पूरे आगरा में इस बात की चर्चा है कि एक विदेशी लड़की आगरा के नगला गाढ़ी गांव की बहू बनकर यहीं रहने आई है. चलिए बताते हैं आपको कि इनका प्यार कैसे परवान चढ़ा.
कैसे हुआ दोनों के बीच प्यार
हैना हाबिट और पालेंद्र के बीच प्यार लॉकडाउन के दौरान पनपा. लॉकडाउन के समय पालेंद्र वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे और उस दौरान सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव थे. अपने फेसबुक पर पालेंद्र हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते थे. इंग्लैंड की हैना हाबिट जो पहले से ही हिंदू धर्म के प्रति आकर्षित थीं, उन्हें पालेंद्र के पोस्ट काफी अच्छे लगने लगे. धीरे-धीरे उन दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर यह बातचीत प्यार में बदल गई. प्यार इतना गहरा हुआ कि हैना हाबिट इंग्लैंड से आगरा चली आईं, पालेंद्र से शादी करने. फिर दोनों ने यहां शादी कर ली और हैना हाबिट पालेंद्र के साथ उनके गांव में ही रहने लगीं.
पालेंद्र की है ज्वाइंट फैमिली
पालेंद्र जॉइंट फैमिली में रहते हैं. उनके साथ उनके माता-पिता दादी और भाई बहन भी रहते हैं. अब इस पूरे परिवार के साथ इंग्लैंड की हैना हाबिट भी इसी घर में घुल मिलकर रह रही हैं. पालेंद्र के परिवार वालों को इतनी अच्छी अंग्रेजी नहीं आती, इसलिए वह लोग हैना हाबिट से ज्यादा बातचीत नहीं कर पाते. लेकिन धीरे-धीरे हैना हाबिट हिंदी भी सीख रही हैं. हैना हाबिट एक भारतीय बहू की तरह रोज सुबह उठती हैं और परिवार वालों के लिए अच्छा अच्छा नाश्ता बनाती हैं. पालेंद्र के परिवार वाले हैना हाबिट के व्यवहार से काफी खुश नजर आते हैं.
गांव वाले भी खुश हैं
पालेंद्र ने जब एक अंग्रेज लड़के से शादी की तो पहले यह बात पूरे आगरा में चर्चा का विषय बनी और उसके बाद लोग इनकी प्रेम कहानी जानने के लिए उत्सुक हो गए. हालांकि, पालेंद्र के गांव वाले इस शादी से बहुत खुश हैं. उनके जीवन में यह पहली बार है जब उनके गांव में एक विदेशी बहू आई है. हैना हाबिट जल्द ही भारत की नागरिकता लेंगी और हमेशा के लिए पालेंद्र के साथ यही उनके गांव में रहेंगी.
ये भी पढ़ें: दुनिया की 9 सबसे मौज वाली नौकरी, इसमें सैलरी भरपूर और आराम ही आराम