Love Story: सोशल मीडिया पर यूपी के सालिम को दिल दे बैठी सोनिया... फिर ऐसे हुई शादी कि सेटेलाइट से रखी गई नजर
सोनिया अमेरिका की नागरिक हैं, इसलिए जब वह सालिम से शादी करने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद आईं तो उनकी सुरक्षा के लिए अमेरिकी एजेंसियों ने दूर से नजर रखनी शुरू कर दी.
सात समुंदर का प्यार आपने अक्सर कहानियों में ही सुना होगा. खासतौर से यह प्रेम गरीब लोगों को तो नसीब नहीं ही होता. लेकिन सोनिया और सालिम की मोहब्बत ने इस कहानी को सच कर दिया है. अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाली सोनिया और यूपी के मुरादाबाद के मोहम्मद सालिम ने एक दूसरे से प्रेम के बाद शादी कर ली. सालिम और सोनिया की यह मोहब्बत सोशल मीडिया के माध्यम से परवान चढ़ी और यहीं से दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया, फिर सऊदी अरब में मुलाकात हुई और अब शादी कर ली. चलिए जानते हैं कि आखिरकार इस शादी में ऐसा क्या खास था कि इस पर अमेरिकी दूतावास ने सेटेलाइट के माध्यम से नजर बनाए रखा.
कैसे हुआ प्यार
सालिम मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का रहने वाला है, लेकिन सोनिया से उसकी मुलाकात और बातचीत सऊदी अरब में हुई. दरअसल, सालिम कुछ साल पहले सऊदी अरब चला गया था, जहां वह हेयर कटिंग का काम करता था. इसी दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी दोस्ती अमेरिका के न्यूयॉर्क में रहने वाली सोनिया से हुई. धीरे-धीरे बातचीत बड़ी और फिर सोनिया के कुछ रिश्तेदार सऊदी अरब में सालिम के जान पहचान वाले निकल गए. सोनिया के रिश्तेदारों और सालिम के बीच मुलाकात बढ़ी, जिसके बाद सालिम और सोनिया का रिश्ता और भी मजबूत हो गया. इसके बाद दिसंबर 2022 में दोनों ने शादी करने का फैसला किया और इस्लामिक रीति रिवाज से दोनों की शादी हुई.
घरवाले नहीं मान रहे थे
सालिम ने जब अपने घर वालों को इस रिश्ते के बारे में बताया और शादी करने की इजाजत मांगी तो सालिम के घरवालों ने इससे साफ इनकार कर दिया. सालिम के घरवालों का कहना था कि न्यूयॉर्क में पली-बढ़ी लड़की उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी ब्लाक के उदयपुर चंदन जैसे छोटे से गांव में कैसे सर्वाइव कर पाएगी. इसके साथ ही सामाजिक ऊंच-नीच को लेकर भी घर में काफी बवाल मचा. लेकिन सालिम अपनी बात पर अड़ा रहा और अंत में उसने अपने घर वालों को शादी के लिए मना लिया. इसके बाद सोनिया न्यूयॉर्क से मुरादाबाद आई और फिर यहां दोनों की धूमधाम से शादी हुई.
शादी पर सेटेलाइट से रखी जा रही थी नजर
अमेरिका अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश करता है. सोनिया अमेरिका की नागरिक हैं, इसलिए जब वह सालिम से शादी करने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद आईं तो उनकी सुरक्षा के लिए अमेरिकी एजेंसियों ने दूर से नजर रखनी शुरू कर दी. जब उन्हें पता चला कि मुरादाबाद में सालिम और सोनिया की शादी होनी है तो अमेरिकी दूतावास ने सुरक्षा के मद्देनजर सेटेलाइट के जरिए पूरी शादी पर नजर बनाए रखी. शादी के बाद अब सोनिया और सालिम अमेरिका रहने चले गए. सोनिया फिलहाल अमेरिका में ही फार्मेसी की पढ़ाई कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया की 9 सबसे मौज वाली नौकरी, इसमें सैलरी भरपूर और आराम ही आराम