प्रेम कब किसे कहां हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. ये महीना भी प्रेम का है. लेकिन उससे पहले हम आपको कुछ सात समुंदर पार वाली प्रेम कहानियां बता देते हैं. यह प्रेम कहानियां सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहीं. आज जो प्रेम कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं, वह एक चीन की रहने वाली स्टूडेंट और भारत के छत्तीसगढ़ के रहने वाले योगा टीचर की है.
कैसे हुआ प्यार
छत्तीसगढ़ के रहने वाले लोकेश चीन में एक योगा टीचर हैं. हालांकि, योग की अपनी पूरी पढ़ाई लोकेश ने भारत से ही पूरी की है. लोकेश ने योग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में कुछ साल नौकरी भी की. हालांकि, इसी दौरान लोकेश को पता चला कि चीन के एक भारतीय योगा इंस्टीट्यूट में योगा टीचर की जरूरत है. उन्होंने इसके लिए अप्लाई कर दिया और लोकेश को यह नौकरी मिल गई.
नौकरी मिलने के बाद लोकेश रोजाना यहां भारतीय और चीनी लोगों को योग सिखाने लगे. इसी योगा सेंटर में चीन की ही रहने वाली हाऊ जोंग आया करती थीं. योग सीखते सीखते उन्हें लोकेश से प्रेम हो गया. बातचीत का दौर और मुलाकात योग इंस्टीट्यूट से निकलकर बाहर भी होने लगी. धीरे-धीरे दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और फिर बाद में दोनों ने शादी कर ली.
लोकेश के जिंदगी में दोस्तों का अहम योगदान
कहते हैं कि अगर आपके पास बेहतर दोस्त हैं तो आप अपनी जिंदगी में कुछ भी हासिल कर सकते हैं. लोकेश के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब लोकेश हरिद्वार की यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते थे, तब कुछ पारिवारिक कारणों की वजह से उनका एडमिशन नहीं हुआ. इसके बाद वह निराश हो गए, लेकिन उनके दोस्तों ने उनका साथ नहीं छोड़ा और कुछ दोस्तों की मदद की वजह से उन्होंने योग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. इसी डिग्री की बदौलत उन्हें चीन के बीजिंग के इंडियन योग इंस्टीट्यूट में नौकरी मिली.
पहले ब्रेकअप फिर शादी
हाऊ जोंग और लोकेश का प्रेम जब परवान चढ़ा तो उसके बाद जैसे एक कपल में झगड़े होते हैं, उसी तरह उन दोनों के बीच में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगा. लोकेश इस झगड़े से इतना परेशान हो गए कि उन्होंने हाऊ जोंग से ब्रेकअप कर लिया. हालांकि, जब लोकेश चीन छोड़कर भारत आए तो उन्हें यहां हाऊ जोंग की बहुत याद आने लगी. उधर हाऊ जोंग भी लोकेश को खूब याद किया करती थीं.
इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को मैसेज किया और फिर धीरे-धीरे उनका रिश्ता और ज्यादा मजबूत होने लगा. साल 2019 में लोकेश और हाऊ जोंग ने तय किया कि वह शादी करेंगे. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली अब इस जोड़े को एक बच्चा भी है. लोकेश और हाऊ जोंग पिछले 4 सालों से चीन में ही रह रहे हैं. यह लव स्टोरी बताती है कि अगर आपका प्रेम सच्चा है तो उसके बीच में ना दो देशों की सीमा आती है, ना भाषा अड़चन बनती है और ना ही झगड़े इसके अंत का कारण बनते हैं.
ये भी पढ़ें:दुनिया की 9 सबसे मौज वाली नौकरी, इसमें सैलरी भरपूर और आराम ही आराम