Love Story: ऐसा प्यार कि जर्मनी से भागी चली आईं जेनिफर, फिर गाजियाबाद के सन्नी से रचाई शादी
जेनिफर और सन्नी की शादी पूरी तरह से भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों से हुई. जितने भी मेहमान जर्मनी से भारत आए थे, उनका स्वागत भी पूरे भारतीय परंपरा से हुआ. इस शादी से पूरा गाजियाबाद खुश था.
![Love Story: ऐसा प्यार कि जर्मनी से भागी चली आईं जेनिफर, फिर गाजियाबाद के सन्नी से रचाई शादी valentine day special love story Germany Jennifer fell in love with Ghaziabad Sunny viral love story Love Story: ऐसा प्यार कि जर्मनी से भागी चली आईं जेनिफर, फिर गाजियाबाद के सन्नी से रचाई शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/f5fc3592d7be2517cb8362b5fb3db65e1675450583326617_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रेम दो देशों के बीच खींची लकीरों को नहीं जानता और ना वह जानता है सात समुंदर पार की दूरी को. जब किसी से प्रेम हो जाता है तो इंसान दुनिया के एक छोर से दूसरे छोर तक खिंचा चला आता है. कुछ इसी तरह का प्रेम गाजियाबाद के सन्नी और जर्मनी की जेनिफर का है. नौकरी के दौरान हुआ प्रेम और संबंध इतने स्ट्रांग हुए कि जर्मनी से जेनिफर गाजियाबाद की बहू बनने चली आईं. इन दोनों के रिश्ते को सन्नी और जेनिफर के परिवार का साथ भी मिला, जिसकी वजह से दोनों की शादी हो पाई और आज दोनों बेहद खुश हैं. इनके प्रेम कहानी के बारे में जानिए.
कैसे शुरू हुआ प्रेम संबंध
गाजियाबाद के निवासी श्रेष्ठ उर्फ सन्नी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने जर्मनी गए थे. पढ़ाई के बाद सन्नी की जर्मनी में ही एक कंपनी में नौकरी लग गई. उसी कंपनी में जेनिफर भी काम करती थीं. काम के दौरान दोनों में दोस्ती हुई, इसके बाद यह दोस्ती प्रेम में बदल गई. प्रेम इतना प्रगाढ़ हुआ की बात शादी तक पहुंच गई और फिर जर्मनी से आकर जेनिफर ने गाजियाबाद में सन्नी से शादी कर ली.
3 साल तक चली प्रेम कहानी
जेनिफर और सन्नी की प्रेम कहानी 3 सालों तक चली. इसके बाद दोनों की शादी हो गई. हालांकि, प्रेम कहानी का अंत नहीं होता... वो परस्पर चलता रहता है. बस अब वह दोनों गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड नहीं, पति पत्नी के रूप में अपने प्रेम संबंध को आगे बढ़ा रहे हैं. इन दोनों के प्यार को इनके परिवार का भी साथ मिला और सब ने मिल जुलकर धूमधाम से इनकी शादी कराई. इस शादी की चर्चा पूरे गाजियाबाद में थी.
विदेशियों का स्वागत भारतीय परंपरा में हुआ
जेनिफर और सन्नी की शादी पूरी तरह से भारतीय हिंदू रीति-रिवाजों से हुई. जितने भी मेहमान जर्मनी से भारत आए थे उनका स्वागत भी पूरे भारतीय परंपरा से हुआ. शादी की सभी रस्मों को देखकर जर्मनी के विदेशी मेहमान आश्चर्यचकित थे, क्योंकि उनके लिए यह पहला अनुभव था, जब वह किसी भारतीय पारंपरिक शादी को देख रहे थे. दरअसल, ऐसा कई बार देखने को मिलता है जब दो कल्चर का मिलन होता है. यह अनुभव बहुत खास होता है, क्योंकि आप नई नई चीजों को महसूस कर रहे होते हैं. शादी के बाद दोनों जर्मनी में सेटल हो गए और वहीं एक अच्छी जिंदगी बिता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दुनिया की 9 सबसे मौज वाली नौकरी, इसमें सैलरी भरपूर और आराम ही आराम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)