राजस्थान हिंदुस्तान के एक ऐसा जिला है, जहां के राजघरानों में आपको कई विदेशी बहूएं देखने को मिलेंगी. हालांकि, सामान्य घरों में ऐसा कम दिखाई देता है. लेकिन राजस्थान के भरतपुर के रहने वाली राहुल गोयल ने एक ऐसी लड़की से प्रेम किया जो पेरिस की रहने वाली थी. पेरिस में रहने वाली मारजोलेन ने भी राहुल के साथ जीने मरने की कसमें खाई. जब यह बात राहुल के परिवार वालों को पता चली तो उन्होंने मारजोलेन के घर वालों से बात की और दोनों प्रेमियों की शादी करा दी. दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं और इस वक्त नीदरलैंड में रह रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इन दोनों की प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई.


कहां से शुरू हुई प्रेम कहानी


यह बात आज से 6 साल पुरानी है. 6 साल पहले राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले राजेश गोयल का बेटा अमेरिका पढ़ने गया. पढ़ाई के दौरान वहां उसे पेरिस की रहने वाली मारजोलेन मिली. दोनों धीरे-धीरे नजदीक आने लगे और दोस्ती प्यार में बदल गई. प्यार इतना गहरा था कि जब राहुल अमेरिका से पढ़ाई पूरी करके नीदरलैंड नौकरी करने गया तो उसके पीछे पीछे मारजोलेन भी नीदरलैंड उसके साथ रहने पहुंच गई.


परिवारों की सहमति से हुई शादी


राहुल जब नीदरलैंड में मारजोलेन के साथ रह रहा था तो उसने पहले अपने परिवार वालों को इसके बारे में कुछ नहीं बताया था. हालांकि, बाद में राहुल ने अपने और मारजोलेन के परिवार वालों से इस रिश्ते को लेकर बात की और बताया कि वह दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं. राहुल की घरवाले पढ़े लिखे और समझदार थे, उन्होंने खुशी-खुशी मारजोलेन को एक्सेप्ट कर लिया और उन दोनों की शादी के लिए हामी भर दी. मारजोलेन के घर वालों ने भी इस रिश्ते पर खुशी जाहिर की और शादी के लिए मान गए.


हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी


दोनों की शादी राजस्थान के भरतपुर में ही हुई. मारजोलेन की तरफ से कुछ लोग इस शादी में शामिल हुए. वहीं राहुल की तरफ से उसके घर वाले रिश्तेदार और दोस्त यार इस शादी में शामिल हुए. शादी पूरे धूमधाम से हुई और पूरे भरतपुर में इसकी चर्चा हुई. यहां तक कि नेशनल मीडिया के लिए भी यह शादी सुर्खियों में रही. मारजोलेन के साथ आए विदेशी मेहमान इस शादी से बेहद खुश थे, उन्होंने पहली बार हिंदू रीति रिवाज से होने वाली शादी देखी थी, जिसमें हल्दी, मेहंदी और कई रस्मे पूरे पारंपरिक तरीके से निभाई गई थीं.


ये भी पढ़ें: दुनिया की 9 सबसे मौज वाली नौकरी, इसमें सैलरी भरपूर और आराम ही आराम