Vande Bharat Express Train: लखनऊ से बिहार जाने वालों की मौज ही मौज, इस रूट पर चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें टाइम टेबल और किराया
Vande Bharat Express Train: लखनऊ से बिहार के एक स्टेशन के बीच में रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई है. इससे लोगों को बिहार जानें में बहुत आसानी होगी और समय की भी बचत होगी.

Vande Bharat Express Train: लखनऊ से छपरा तक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे नई सौगात लेकर आया है. रेलवे ने इन दोनों शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेन संख्या 02270/02269 मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में सिर्फ छह दिन चलेगी. ट्रेन 27 मार्च 2025 से 26 अप्रैल 2026 तक चलेगी. इसके चलने से पैसेंजर्स को बहुत सारी सुविधाएं मिल पाएंगी. रेलवे ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि इस संबंध में नोटिफेकशन भी जारी हो चुका है.
किस दिन नहीं चलेगी वंदे भारत
वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से चलकर सुल्तानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, सुरेमनपुर स्टेशनों पर रुकते हुए छपरा पहुंचेगी. वहीं वापसी में भी ट्रेन इन्ही स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें बाकी वंदे भारत ट्रेनों की तरह चेयर कार और एक्जीक्यूटिव कार होंगी. चेयर कार सामान्य सीटों की तरह होगी और एक्जीक्यूटिव चेयर कार थोड़ी आरामदायक और महंगी होगी. उत्तर रेलवे का कहना है कि मंगलवार के अलावा यह ट्रेन छह दिन डेली चलेगी. इस दौरान यह कुल 27 चक्कर लगाएगी.
क्या वंदे भारत का टाइम टेबल
रेलवे ने इस ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. उत्तर रेलवे की मानें तो लखनऊ जंक्शन से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर दो बजकर पंद्रह मिनट पर चलेगी और रात में नौ बजकर 30 मिनट पर छपरा जंक्शन पहुंच जाएगी. इसी तरह छपरा जंक्शन से ट्रेन रात में 11 बजे खुलेगी और सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर पहुंच जाएगी.
कितना होगा किराया
वंदे भारत के बारे में सबकुछ पता चल गया है तो अब इसका किराया भी जान लिया जाए. अगर आप लखनऊ से छपरा के लिए यात्रा करते हैं तो चेयरकार में इसके लिए आपको 1780 रुपये किराया देना होगा. वहीं अगर आप एक्जिक्यूटिव क्लास में यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 3125 रुपये चुकाने होंगे. यह सारी जानकारी IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके अलावा रेलवे ने वंदे भारत के लिए एक और ऑप्शन चुना है कि अगर यात्री टिकट बुकिंग के वक्त खाने का ऑप्शन सेलेक्ट नहीं करते हैं तो वह ट्रेन में भी खाना ले सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
