अंदर से कैसी होती है बॉलीवुड सेलेब्स की वैनिटी वैन? जानिए इस कार में क्या क्या खास होता है
Vanity Van: इंडस्ट्री में लड़कियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इन्हीं समस्याओं से एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) भी दो चार हुईं. तब उन्होंने इससे निजात पाने का बेहतरीन आइडिया निकाला.
What is vanity van: एक दौर में फिल्म इंडस्ट्री में शूटिंग आज जितनी आरामदायक नहीं थी. आज के समय में तो सेट के पास ही सभी सुख सुविधाएं मौजूद रहती हैं. हीरोईनों को शूटिंग के समय काफी दिक्कत होती थी, खासतौर पर तब, जब शूटिंग आउटडोर होती थी. क्योंकि न तो अभिनेत्रियों के लिए ठीक से मेकअप की जगह होती थी और न ही कपड़े बदलने के लिए. वैनिटी वैन (Vanitiy Van) के आने से पहले, अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को बाहरी शूटिंग के दौरान काफी परेशानी होती थी, उन्हें वॉशरूम और वेशभूषा बदलने के लिए अपने होटलों वापस जाना पड़ता था. तब वैनिटी वैन की जरूरत महसूस हुई. आइए जानते हैं ये क्या होती है और इसकी शुरुआत कैसे हुई?
इस एक्ट्रेस ने की थी भारत में वैनिटी वैन की शुरुआत
इंडस्ट्री में लड़कियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इन्हीं समस्याओं से एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) भी दो चार हुईं. तब उन्होंने इससे निजात पाने का बेहतरीन आइडिया निकाला. बॉलीवुड में वैनिटी वैन (Vanity Van) का कल्चर सबसे पहले उन्होंने ही शुरू किया था. पूनम लॉस को जब एंजेलिस जाने का मौका मिला था, तो वहां वो अपने एक दोस्त से मिलीं. उनकी मुलाकात एक शूटिंग सेट पर हुई थी और वहीं पर उन्होंने पहली बार वैनिटी वैन को देखा. तब वो इससे काफी इम्प्रेस हुईं और उन्होंने सोचा कि ये कॉन्सेप्ट भारत में आना चाहिए. लिहाज़ा भारत वापस आते ही उन्होंने इस पर काम करना शुरु किया और साल 1991 में पूनम ढिल्लों ने एक कंपनी के साथ मिलकर 25 वैनिटी वैन लॉन्च की.
शुरुआत में प्रोड्यूसर को लगता था बेकार का खर्च
भारत में वैनिटी वैन लॉन्च होने के बाद यह प्रोड्यूसर्स को कुछ खास रास नहीं आई, क्योंकि इससे उनका खर्च बढ़ रहा था. लेकिन, जब बड़े प्रोड्यूसर्स ने वैनिटी वैन खरीदी तो उनकी देखा-देखी में छोटे प्रोड्यूसर्स ने भी फिर इसे खरीदना शुरु कर दिया. बॉलीवुड में अनिल कपूर और श्रीदेवी ने सबसे पहले वैनिटी वैन का इस्तेमाल किया था. दोनों उस वक्त 'रूप की रानी चोरों का राजा' फिल्म का काम कर रहे थे और इस फिल्म में वैनिटी वैन का इस्तेमाल हुआ था.
वैनिटी वन में होती हैं ये सुविधाएं
यह एक बहुत ही शानदार और आलीशान बस होती है, जिसमें घर जैसी सुख-सुविधाएं रहती हैं. वैनिटी वैन में ऑफिस, टॉयलेट, बाथरूम और बेड भी होता है और साथ ही शानदार LED भी लगी होती है. फिल्म स्टार्स इसका प्रयोग शूटिंग के दौरान खाली समय में आराम करने के लिए करते हैं. वैनिटी वैन की कीमत 2 करोड़ से लेकर 10 करोड़ तक हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में सबसे आलीशान और महंगी वैनिटी वैन उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास है.
यह भी पढ़ें - अगर फिल्म का 500 करोड़ का कलेक्शन हुआ है तो उसमें फिल्ममेकर की कमाई कितनी है?