आज के वक्त अधिकांश लोग समय बचाने के लिए फ्लाइट से सफर करना पसंद करते हैं. लेकिन अधिकांश लोग ये बात नहीं जानते हैं कि आखिर फ्लाइट के अंदर टेक ऑफ के वक्त कंपन क्यों होता है. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है. आज हम आपको इसके पीछे का कारण बताएंगे.  


फ्लाइट टेक ऑफ


फ्लाइट में सफर करने के दौरान आपने ये महसूस किया होगा कि जब फ्लाइट टेकऑफ करता है, उस वक्त फ्लाइट में कंपन होता है. लेकिन बहुत कम लोग इसके पीछे की वजह या साइंस जानते होंगे. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि विमान इस तरह क्यों हिलता या कांपता हैं? हालांकि एक्सपर्ट के मुताबिक टेकऑफ और प्रारंभिक चढ़ाई के दौरान कंपन बहुत स्वाभाविक है. ये कई कारणों से हो सकता है.


कंपन का कारण


एक्सपर्ट के मुताबिक कंपन के कई कारण होते हैं. जैसे रनवे के निर्माण, अनुचित रूप से संतुलित टायरों या यहां तक कि क्रॉसविंड के कारण भी हो सकता है. ई मामलों में अन्य विमानों से उड़ान जमीन के करीब विमान के वायुगतिकीय बर्ताव को प्रभावित कर सकती है. इसके अलाव हवा में विभिन्न कारणों से विमान टेकऑफ के दौरान कंपन कर सकता है. बता दें कि अधिकांश रनवे कंक्रीट या डामर से बने होते हैं, जिनके बीच तापमान में बदलाव के कारण फैलने और सिकुड़ने के लिए खाली जगह या दरारें होती हैं. जब हवाई जहाज के पहिये इन खाली स्थानों या दरारों के ऊपर घूमते हैं, तो वे कंपन पैदा करते हैं.


टेकऑफ के वक्त इंजन प्रेशर


इसके अलावा एक मुख्य कारण ये भी है कि टेकऑफ के दौरान हवाई जहाज के इंजन अधिकतम ऊर्जा पर काम करते हैं, क्योंकि उन्हें ऊंचाई हासिल करना होता है. ये भी एक कारण है कि टेकऑफ के वक्त फ्लाइट के अंदर कंपन महसूस होता है. एक्सपर्ट ने बताया कि फ्लाइट टेकऑफ के वक्त किसी एक कारण से फ्लाइट के अंदर कंपन नहीं होता है, इसके कई कारण हो सकते हैं. ये कारण अलग-अलग जगहों पर जलवायु और रनवे के लिए अलग हों सकते हैं.