Colour Changing Dress : सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है. कभी कोई वीडियो कभी कोई फोटो. आपको वो ड्रेस याद है, जिसका कलर चर्चा का विषय बन गया था. वही ड्रेस जिसका कलर किसी को नीला और काला और किसी को सफेद और गोल्डन नजर आ रहा था. यह ड्रेस 2015 में वायरल हुई थी. इस ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई थी. ड्रेस के वायरल होने का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि विकिपीडिया पर इसका एक अलग पेज बनाया गया था. उम्मीद है कि इंटरनेट की गलियों में आप भी कभी न कभी इस ड्रेस से जरूर टकराए होंगे. आज हम आपको इस ड्रेस के पीछे की पूरी कहानी बताने जा रहे हैं. 


एक दुल्हन की मां ने खरीदी थी ड्रेस


2015 में स्कॉटलैंड में एक जोड़ा शादी के बंधन में बंधने वाला था. जोड़े का नाम ग्रेस और कीयर जॉनसन है. दुल्हन की मां ने शादी वाले दिन पहनने के लिए इस ड्रेस को चुना था. ड्रेस की कीमत लगभग 5 हजार रुपये थी. उन्होंने ड्रेस की फोटो क्लिक की और अपनी बेटी को भेजी. ड्रेस को देखकर दुल्हन नाराज हो गई.


दुल्हन को गोल्डन और सफेद दिखी ड्रेस


दुल्हन को फोटो में ड्रेस का कलर सफेद और गोल्डन नज़र आया. बस इसी कलर को देख दुल्हन नाराज हो गई. दरअसल, क्रिश्चियन में सफेद कलर सिर्फ दुल्हन पहनती है. अन्य कोई और रंग पहनते हैं. मां ने बेटी से कहा कि ड्रेस का कलर नीला और काला है, न कि सफेद और गोल्डन. दुल्हन को यकीन नहीं हुआ और उसने ड्रेस की फोटो सोशल मीडिया पर डालकर लोगों से ड्रेस का कलर पूछ डाला. सोशल मीडिया पर भी कुछ लोग सफेद और गोल्डन और कुछ काला और नीला कलर बताने लगे. 


क्या है ड्रेस का असली रंग?


ड्रेस को जब सामने से देखा गया तो उसका रंग नीला और काला ही था. दुल्हन को गोल्डन और सफेद रंग ऑप्टिकल इल्यूजन की वजह से नजर आ रहा था. इसमें हमारी आंखें किसी कलर को अपने अनुसार देखती हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार, ये ड्रेस इस बात को बहुत बेहतर तरीके से समझाती है कि हम रंगों को कैसे लेते करते हैं.


यह भी पढ़ें - ये है दुनिया का सबसे बड़ा फूल, देखने में लगता है दूसरी दुनिया का जीव