किस कलर की पहने हो? मीम्स देखने के साथ-साथ जान लें अंडरवियर का इतिहास, कहां बना था पहला कच्छा?
इंस्टाग्राम पर किस कल की चड्ढी पहने हो... वीडियो तेजी से अभी भी वायरल हो रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंडरवियर का सबसे पहले इस्तेमाल कब किया गया था, इसका इतिाहास क्या है.
बता दो… आज किस कलर की चड्ढी पहने हो? आज चड्ढी नहीं पहने हो ना… सोशल मीडिया पर ये रील आपने कहीं ना कहीं तो देखी ही होगी. इन दिनों इंस्टाग्राम खोलते ही बस एक ही रील देखने को मिल रही है. लेकिन क्या आप सच में जानते हैं कि अंडरवियर का इतिहास क्या है और सबसे पहले इसे कब और कहां पहना गया था.
इंस्टाग्राम पर रील वायरल
इंस्टाग्राम पर आए दिन कोई ना कोई रील वायरल होती ही है. लेकिन आज किस कलर की चड्ढी पहने हो? आज चड्ढी नहीं पहने हो ना…सुनो, कितना चड्ढी है आपके पास. ये वाली रील बीते दो महीने से खूब वायरल हो रही है. अभी भी ये रील लाखों की संख्या में वायरल हो रही है, इतना ही नहीं इस आवाज पर अलग-अलग लोग वीडियो बना रहे हैं. इस रील में महिला की आवाज कामुक होन के कारण इसको ज्यादा पंसद किया जा रहा है.
अंडरवियर की शुरूआत
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंडरवियर की शुरूआत कब हुई थी और कब से लोग इसे पहन रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्यकाल के दौरान पुरुषों ने लिनेन शॉर्ट्स पहनना शुरू किया था. जिसे ब्रेज़ कहा जाता था, लेकिन उस समय तक महिलाएं कपड़ा ही बांधती थी. जानकारी के मुताबिक महिलाओं ने अंडरवियर का इस्तेमाल 19वीं सदी में जाकर किया था. महिलाएं सिर्फ एक कपड़े का इस्तेमाल करती थीं, जिसे वो अपनी ड्रेस के नीचे पहनती थीं. इस खास ‘अंडरवियर’ को शिफ्ट कहा जाता था. लेकिन16वीं सदी में महिलाओं ने व्हेलबोन से बने कोर्सेट पहनना शुरू किया था.
19 वीं सदी में बढ़ा अंडरवियर का चलन
बता दें कि 19वीं सदी में अंडरवियर का चलन बढ़ गया था और कई तरह की अंडरवियर बनाई जाने लगी थी. जानकारी के मुताबिक अंडरवियर पहले तो योद्धाओं के हिसाब से भी बनाई गई थी और चमड़े से अलग एक्सपेरिमेंट इस पर किए गये थे. लेकिन कई इंटरनेशनल वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक 19वीं सदी में महिलाओं की अंडरवियर भी दोनों पैर के बीच से ओपन ही थी, लेकिन इसके बाद knickers ने इनकी जगह ली थी, जो पूरी तरह से बंद था. इसके बाद अंडरवियर की साइज को कम करने का चलन बढ़ा था. बता दें कि1950 आने तक महिलाओं ने बिकनी ब्रीफ्स के दौर पर अंडरगारमेंट्स का इस्तेमाल करने लगी थी, जबकि पुरुषों के अंडरपैंट्स काफी छोटे होने लगे थे.
ये भी पढ़ें:लेफ्ट लेना है या राइट... हवाई जहाज के पायलट को कैसे पता चलती है ये बात?