T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें उड़ रही हैं कि वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ लंदन शिफ्ट होने वाले हैं. चलिए आपको बताते हैं कि अगर कोई भारतीय लंदन शिफ्ट होना चाहता है और वहां की नागरिकता लेना चाहता है तो उसके लिए उसे क्या-क्या करना पड़ेगा.
क्यों उड़ी अफवाह?
दरअसल, विराट कोहली विक्ट्री परेड के बाद मुंबई से सीधा लंदन चले गए. वहीं उनकी पत्नी अनुष्का और उनके बच्चे अकाय और वामिका पहले से ही लंदन में हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अनुष्का बच्चों के साथ काफी समय से लंदन में हैं और विराट कोहली भी अक्सर अपना टाइम ज्यादातर लंदन में ही बिताते हैं. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि विराट कोहली ने वहां घर भी ले लिया है. हालांकि, इन तमाम दावों में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. वहीं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तरफ से भी इन अफवाहों पर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
इतनी फीस चुकानी होती है
अगर कोई भारतीय ब्रिटेन की नागरिकता लेना चाहता है तो उसे उसके लिए एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है. इस फॉर्म की फीस 80 पाउंड है.भारतीय रुपयों में ये करीब 8500 होगा. फॉर्म को भरते समय आपको अपनी सारी जानकारी देनी होती है, इसके अलावा आपको अपनी बायोमेट्रिक जानकारी भी यहां देनी होती है. यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपका एक टेस्ट भी होता है.
नागरिकता के लिए टेस्ट
अगर आप ब्रिटेन की नागरिकता हासिल करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए कड़ा टेस्ट देना होता है. इसके बाद ही आगे का प्रोसीजर पूरा होता है. लोग इस टेस्ट के लिए कई महीनों तक तैयारी करते हैं. हालांकि, पहले ये नहीं हुआ करता था. पहले उन लोगों को ब्रिटेन की नागरिकता आसानी से मिल जाती थी जो लगभग 5 साल तक ब्रिटेन में रह चुके होते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब अगर किसी को ब्रिटेन की नागरिकता चाहिए तो उसे पूरे प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
ये भी पढ़ें: किसी राज्य को विशेष दर्जा मिलने पर क्या होता है, क्या इससे आम आदमी को भी फायदा मिलता है