विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ काफी समय से लंदन में हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि वह अब ब्रिटेन की नागरिकता लेकर वहीं बस जाएंगे. हालांकि, विराट कोहली या फिर अनुष्का शर्मा की ओर से इन अफवाहों पर अब तक कोई बयान नहीं आया है. खैर, चलिए आज हम आपको उन देशों के बारे में बताते हैं जहां कि नागरिकता पाना बेहद आसान है. यानी आप यहां थोड़े से पैसे खर्च कर के इन देशों के पर्मानेंट नागरिक बन सकते हैं.  


पहले नंबर पर है डोमिनिका (Dominica)


पहाड़ों से भरा समुद्र के बीचों बीच डोमिनिका एक ऐसा देश है, जहां कि नागरिकता आप बड़ी आसानी से पा सकते हैं. यहां की नागरिकता पाने के लिए आपको कुछ कागजी कार्यवाहियों के बाद 76,46,000 रुपये की फीस भरनी होगी. अगर आपको डोमिनिका की नागरिकता मिल गई तो आप लगभग 140 देशों में विजाफ्री एंट्री कर सकते हैं. इसके अलावा आपको हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस भी फ्री में मिल जाता है.


दूसरे नंबर पर है सेंट लूसिया (St. Lucia)


डोमिनिका के बाद दूसरे नंबर पर है सेंट लूसिया. इस देश की नागरिकता मिलने पर आपको लगभग 140 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है. इसके अलावा यहां कि नागरिकता मिलने पर आपको व्यापार में कई तरह के टैक्स से भी छुटकारा मिलता है. इस देश की नागरिकता हासिल करने के लिए आपको लगभग 76 लाख रुपये खर्च करने होंगे.


तीसरे नंबर पर है ग्रेंडा Grenada


सबसे सस्ती नागरिकता वाले देशों के मामले में तीसरे नंबर पर ग्रेंडा है. यहां की नागरिकता पाने के लिए आपको 114,69,000 रुपये खर्च करने होंगे. अगर आपको ग्रेंडा की नागरिकता मिल जाए तो आप 130 देशों में वीजा फ्री एंट्री कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपको यहां कि नागरिकता मिल जाए तो आप बिना प्रॉपर्टी टैक्स दिए यहां जितनी चाहें जमीन खरीद सकते हैं. हालांकि, ग्रेंडा की नागरिकता के लिए आपको पैसे खर्च करने के साथ-साथ वहां की सरकार की कुछ शर्तें भी माननी होती हैं. इन शर्तों के बारे में जानने के लिए आप ग्रेंडा देश की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें: क्या कुछ इंसानों पर नहीं होता है सांप के जहर का असर? 272 बार काटने पर भी जिंदा था ये इंसान