केंद्र की बीजेपी सरकार अब वक्फ बोर्ड की शक्तियों को कम करने के लिए वक्फ एक्ट में संशोधन करने जा रही है. दरअसल, मोदी सरकार ने वक्फ अधिनियम में 40 संशोधनों के प्रस्ताव को मंजूरी पहले ही दे दी है.
लेकिन अब सोशल मीडिया पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि एक ओर तो केंद्र की बीजेपी सरकार वक्फ बोर्ड की शक्तियों पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर वक्फ की आधी से ज्यादा संपत्ति बीजेपी शासित राज्यों में ही है. चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
किन बीजेपी शासित राज्यों में है सबसे ज्यादा संपत्ति
वक्फ एसेट्स मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जो आधिकारिक जानकारी है उसके अनुसार, बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश में वक्फ की सबसे ज्यादा 232,547 संपत्ती है. बीजेपी शासित राज्यों में दूसरे नंबर पर गुजरात है. इस राज्य में वक्फ के पास 39,940 संपत्ति है. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र है. यहां बीजेपी गठबंधन में है. वक्फ की यहां जो संपत्ति है उसकी संख्या 36,701 है.
चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश है. इस राज्य में वक्फ के पास 33,472 संपत्ति है. पांचवें नंबर पर जम्मू कश्मीर है. ये फिलहाल यूनियन टेरिटरी है. यहां भी बीजेपी का शासन है, यहां वक्फ के पास 32,533 संपत्ति है. 6वें नंबर पर राजस्थान है. इस बीजेपी शासित राज्य में वक्फ बोर्ड के पास 30,895 संपत्ति है.
7वें नंबर पर हरियाणा है. इस राज्य में वक्फ के पास 23,267 संपत्ति है. वहीं 8वें नंबर पर है ओडिशा. ओडिशा में वक्फ बोर्ड के पास 10,314 संपत्ति है. इन सब को जोड़ दिया जाए तो बीजेपी शासित राज्यों में वक्फ की कुल संपत्ति 439,669 हो जाएगी. ये देश में वक्फ की कुल संपत्ति की आधी से ज्यादा है.
गैर बीजेपी शासित राज्यों में कितनी संपत्ति है
गैर बीजेपी शासित राज्यों में वक्फ की संपत्ति की बात की जाए तो सबसे ज्यादा संपत्ति पश्चिम बंगाल में है. यहां ममता बनर्जी की सरकार है. यूपी के बाद ये देश का दूसरा राज्य है, जहां वक्फ बोर्ड के पास सबसे ज्यादा 80,480 संपत्ति है. गैर बीजेपी शासित राज्यों में दूसरे नंबर पर पंजाब है. यहां वक्फ बोर्ड के पास 75,965 संपत्ति है. तीसरे नंबर तमिलनाडु है.
यहां वक्फ के पास 66,092 संपत्ति है. चौथे नंबर पर कर्नाटक है. यहां वक्फ के पास 62,830 संपत्ति है. पांचवें नंबर पर तेलंगाना है. यहां वक्फ के पास 45,682 संपत्ति है. वहीं 6वें नंबर पर आंध्र प्रदेश है. यहां वक्फ बोर्ड के पास 14,685 संपत्ति है.
अब अगर हम गैर बीजेपी शासित राज्यों में वक्फ की कुल संपत्ति को जोड़ें तो ये 345,734 होती है. यानी बीजेपी शासित राज्यों में वक्फ के पास गैर बीजेपी शासित राज्यों के मुकाबले 93,905 संपत्ति ज्यादा है. वक्फ के पास कुल संपत्ति की बात करें तो ये 785,433 होती है.
ये भी पढ़ें: दुनिया की इन 5 बड़ी कंपनियों के खिलाफ आई थी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट, बाजार में मचा दी थी तबाही