केंद्र की मोदी सरकार अब वक्फ बोर्ड की शक्तियों को कम करने की तैयारी में जुट गई है. दरअसल, केंद्र सरकार इसी संसद सत्र में वक्फ एक्ट में बड़े संशोधन करने जा रही है. आपको बता दें, कैबिनेट की बैठक में वक्फ अधिनियम में 40 संशोधनों के प्रस्ताव को मंजूरी पहले ही दे दी गई है. चलिए आज आपको वक्फ बोर्ड की संपत्तियों के बारे में विस्तार से बताते हैं.
वक्फ बोर्ड आखिर है क्या?
वक्फ यानी 'अल्लाह के नाम'. इस्लाम में इसका अर्थ उन संपत्तियों से है जो धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए समर्पित हैं. वक्फ के पास जितनी भी संपत्ति है उनमें से ज्यादातर वो संपत्ति है जो इस्लाम को मानने वाले लोगों ने दान की है. वक्फ बोर्ड इसी तरह की संपत्तियों के रखरखाव का काम करता है. भारत में दो वक्फ बोर्ड हैं सुन्नी वक्फ बोर्ड और शिया वक्फ बोर्ड. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के वक्फ बोर्ड के पास इतनी संपत्ति है जितनी किसी देश के वक्फ बोर्ड के पास नहीं है.
आपको बता दें, साल 1954 में भारत में पहली बार वक्फ बोर्ड एक्ट बनाया गया. लेकिन बाद में इसे निरस्त कर दिया गया. इसके बाद साल 1964 में केंद्रीय वक्फ परिषद का गठन किया गया. उस वक्त ये परिषद अल्पसंख्यक मंत्रालय के अधीन था.
वक्फ बोर्ड की शक्तियां कब बढ़ीं
सबसे पहले साल 1995 में वक्फ बोर्ड की शक्तियां बढ़ाई गईं. दरअसल, 1991 में जब बाबरी विध्वंस हुआ तो देश का माहौल खराब हो गया. उस वक्त केंद्र में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार थी. उन्होंने मुसलमानों को एक बेहतर संदेश देने के लिए वक्फ बोर्ड एक्ट में बदलाव किए और इसे जमीन अधिग्रहण करने के लिए असीमित अधिकार दे दिए.
इसके बाद साल 2013 में वक्फ बोर्ड की शक्तियां बढ़ीं. 2013 में जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी तब वक्फ बोर्ड एक्ट में बदलाव करते हुए उसे अधिकार दे दिए गए कि वह मुस्लिम दान के नाम पर संपत्तियों पर दावा कर सकता है. आज जो कानून है उसके अनुसार, अगर किसी संपत्ति को एक बार वक्फ बोर्ड नाम घोषित कर दिया गया तो वह हमेशा वैसा ही बना रहेगा.
वक्फ बोर्ड के पास कितनी संपत्ति है
साल 2022 में देश के तत्कालीन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में बताया था कि देश में वक्फ बोर्ड के पास कुल कितनी संपत्ती है. इस जवाब के अनुसार, वक्फ बोर्ड के पास देश में कुल 7 लाख 85 हजार 934 संपत्तियां हैं. वहीं सबसे ज्यादा संपत्ति की बात करें तो वो यूपी में है. उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड के पास कुल 2 लाख 14 हजार 707 संपत्तियां हैं. इन संपत्तियों में से 1 लाख 99 हजार 701 सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास हैं और 15006 शिया वक्फ बोर्ड के पास हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर बंगाल है. पश्चिम बंगाल में वक्फ बोर्ड के पास 80 हजार 480 संपत्तियां हैं.
ये भी पढ़ें: रेसलिंग की वेट कैटिगरी में कितना मिलता है ग्रेस, जिससे 100 ग्राम ज्यादा भारी निकलीं विनेश?