वक्फ किस भाषा का शब्द? इसका जवाब नहीं जानते होंगे आप
वक्फ अधिनियम 1954 में जल्द ही केंद्र सरकार संशोधन करने वाली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वक्फ किस भाषा का शब्द है और इसका क्या मतलब होता है. जानिए ये शब्द कहां से आया.
![वक्फ किस भाषा का शब्द? इसका जवाब नहीं जानते होंगे आप Waqf is a word of which language know what does it mean in Arabic वक्फ किस भाषा का शब्द? इसका जवाब नहीं जानते होंगे आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/06/b662d5a10e4e69e989e5b557160976481722928079462906_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केंद्र सरकार जल्द ही वक्फ अधिनियम 1954 में बड़े बदलाव करने जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में वक्फ बोर्ड के पास कितनी जमीने हैं और वक्फ किस भाषा का शब्द है. आज हम आपको बताएंगे वक्फ शब्द किस भाषा से लिया गया है और इसका क्या मतलब होता है.
वक्फ अधिनियम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीते शुक्रवार को वक्फ अधिनियम विधेयक बिल के 40 संशोधनों को मंजूरी मिली है. जानकारी के मुताबिक इस बिल के पास हो जाने के बाद वक्फ बोर्ड की सभी शक्तियां और पारदर्शी होंगी. कहा जा रहा है कि एनडीए की सरकार के दौरान 2013 में जब संशोधन हुआ था, उस दौरान वक्फ बोर्ड को अतिरिक्त सहूलियत दी गई थी, जिसका फायदा आम मुसलमानों तक नहीं पहुंच रहा था. इस बिल के पास होने से पहली बार वक्फ बोर्ड में मुस्लिम महिलाओं की भागादारी भी सुनिश्चित होगी. नए बिल में वक्फ बोर्ड की जमीन या किसी भी तरह की संपत्ति की निगरानी में अब मजिस्ट्रेट को भी शामिल करने का प्रस्ताव है.
वक्फ का मतलब
क्या आप जानते हैं कि वक्फ किस भाषा का शब्द है और इसका मतलब क्या होता है. बता दें कि वक्फ' अरबी भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है किसी संपत्ति को धार्मिक या परोपकारी कार्यों के लिए एक ट्रस्ट के नाम करना. एक बार किसी ने अपनी संपत्ति को वक्फ कर दिया तो उसके बाद ना उसकी खरीद-बिक्री हो सकती है और ना उस जमीन को दान या तोहफे में किसी को दिया जा सकता है.वक्फ अधिनियम 1954
देश में वक्फ अधिनियम 1954 में लागू किया गया था. वहीं साल 1995 में इस अधिनियम में पहला संशोधन और एनडीए की सरकार में साल 2013 में दूसरा संशोधन किया गया था. लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार अब वक्फ बोर्ड में तीसरा संशोधन करके पहले से अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी. इस बार संशोधन के बाद वक्फ को दान की गई संपत्ति को नियंत्रित करना और महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित करना आसान होगा.
वक्फ बोर्ड में कितने सदस्य
वक्फ बोर्ड में 7 सदस्य होते हैं. जिसमें एक एमपी कोटा से होता है, एक एमएलए कोटा से होता है. एक सामाजिक संस्था से जुड़ा इंसान होता है और एक कानून से जुड़ा व्यक्ति और एक इस्लामिक विद्वान होते हैं. इसमें अभी तक महिलाओं की कहीं कोई जगह नहीं है.
कितनी संपत्ति है वक्फ बोर्डों के पास
वक्फ एसेट्स मैनेजमेंट ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक देश में इस समय कुल 3,56,047 वक्फ एस्टेट, 8,72,321 अचल वक्फ संपत्तियां और 16,713 चल संपत्तियां है. अचल संपत्तियों में से कुल 4,36,166 संपत्तियों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वहीं सबसे ज्यादा अचल संपत्तियां कब्रिस्तान (1,50,000), खेती-बाड़ी (1,40,000), मस्जिद (1,20,000) और दुकानों (1,12,000) के लिए वक्फ की गई हैं.
ये भी पढ़ें: दुनियाभर में हर साल कितने किलो सोना निकाला जाता है, क्या इसका है कुछ आंकड़ा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)