पीने वाला पानी पूरी दुनिया के लिए समस्या बन गया है. एक वक्त में ये पानी हर जगह फ्री हुआ करता था, लेकिन आज पीने का पानी बंद बोतलों में पैसे देकर मिलता है. वहीं दूसरी तरफ आपने कुछ सेलिब्रिटी लोगों के हाथ में इन दिनों ब्लैक वाटर देखा होगा, जो काफी महंगा होता है. लेकिन आज हम जिस पानी की बोतल की बात कर रहे हैं, उसे खरीदन के लिए आपको अपनी जमीन तक बेचनी पड़ जाएगी. इसकी कीमत इतनी है कि आप एक बोतल के दाम में कई नई गाड़ियां खरीद लेंगे. दरअसल इस पानी के बोतल की कीमत एक दो लाख नहीं बल्कि पूरे 45 लाख रुपये है.
कौन सी है ये पानी की बोतल
इस पानी की बोतल का नाम Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani है. ये इतनी महंगी है कि इसकी कीमत की वजह से इसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है. साल 2010 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इस 750 एमएल की बोतल का नाम अपनी लिस्ट में सबसे महंगे पानी के तौर पर दर्ज किया था.
24 कैरेट सोने से बनी है इसकी बोतल
750 एमएल पानी की ये बोतल 24 कैरेटे गोल्ड से बनी है. इसकी कीमत 45 लाख रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पानी को खरीदने वाले पूरी दुनिया में महज कुछ लोग ही हैं. इस पानी की सबसे खास बात ये है कि इसका पानी फ्रांस के झरने से आता है. वहीं कुछ पानी फिजी के एक झरने से आता है और कुछ पानी आइसलैंड के ठंडे ग्लेशियर से आता है.
जापान का ये पानी है दूसरे नंबर पर
दूसरे नंबर पर सबसे मंहगे पानी में जापान का कोना निगारी है. यह बेहद खास पानी है जो समुद्र तल से हजारों फीट की गहराई से प्राप्त होता है. इसमें कुछ ऐसे मिनिरल्स पाए जाते हैं, जो कहीं और के पानी में नहीं मिलते. इस पानी को पीने से वजन कम करने में भी मदद मिलती है.
ये भी पढ़ें: ये गाय धरती पर नहीं बल्कि समुंदर के अंदर रहती है...जानिए क्यों किया जा रहा है इनका शिकार