Handpump : अक्सर यह देखा जाता है कि हैंडपंप का पानी सर्दियों में तो गर्म और गर्मियों के मौसम में ठंडा होता है. बोरिंग के पानी की भी ये ही खास बात होती है, लेकिन कभी आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है. दरअसल, इसके पीछे भी एक विज्ञान है, जिसकी वजह से पानी सर्दी में गर्म और गर्मी में ठंडा रहता है. ऐसे में आज ये जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर ये क्यों होता है...


बता दें कि जमीन के अंदर का पानी जिसे ग्राउंड वॉटर भी कहते हैं उस पर तापमान का कोई असर नहीं होता है. ग्राउंड वॉटर का तापमान हमेशा एक सा ही रहता है. इसके पीछे का कारण है कि सर्दियों में बाहर का तापमान हैंडपंप के पानी के तापमान से थोड़ा कम होता है. वहीं, गर्मियों में बाहर का तापमान हैंडपंप के पानी के तापमान से ज्यादा होता है. 


पानी ठंडा या गरम लगने की वजह 


हैंडपंप का पानी हमारे शरीर को ठंडा या गर्म लगता है, क्योंकि जब हम बाहर के तापमान में होते हैं तो हमारे शरीर का तापमान पानी के तापमान से कम रहता है. और जब हम हैंडपंप के पानी को छूते हैं तो हमें यह गर्म लगने लगता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पानी का तापमान उस समय शरीर के तापमान से ज्यादा होता है. वहीं इसका उल्टा हमें गर्मियों में देखने को मिलता है. बाहर का तापमान और शरीर का तापमान जमीन के पानी से ज्यादा होता है इसलिए गर्मियों में पानी हमें ठंडा लगता है. 


क्या है वैज्ञानिक कारण 


वैज्ञानिकों के अनुसार इसके पीछे कुछ अलग तथ्य दिए जाते हैं. वैज्ञानिक कहते हैं कि जमीन के अंदर सबसे नीचे की सतहों पर गर्म लावा होता है और जब ग्राउंडवाटर इनके ऊपर से गुजरता है तो वह गर्म हो जाता है. कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पानी जमीन से गर्म ही निकलता है. जैसे बिहार के कुछ हिस्सों में पानी गर्म निकलता है. न्यूजीलैंड की कई जगहों पर गर्म पानी के फव्वारे निकलते हैं और कई जगह है तो ऐसी है जहां पर यह पानी इतना गर्म होता है कि इसे छुआ भी नहीं जा सकता. 


शोध के मुताबिक पृथ्वी की सतह का तापमान 15°C होता है. वैज्ञानिकों के अनुसार गर्मी या सर्दी में नल से ठंडा या गर्म पानी निकलना सिर्फ हमारे शरीर को लगता है. वास्तव में वह पानी ठंडा या गर्म नहीं निकलता है. यह पूरी तरह से हमारे शरीर और तापमान पर निर्भर करता है.


यह भी पढ़ें: अगर आप भी पीते हैं शराब नींबू चाटने पर होगा बड़ा फायदा, जानिए वैज्ञानिक कारण