XL, XXL काफी सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें X का क्या मतलब है?
XL XXL Size Meaning: आपका कपड़ा छोटा भाई नहीं पहन पाता. उसकी साइज XL और आपकी XXL है. ये X का मतलब इसमें क्या है? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.
XL XXL Size Meaning: जब आप शर्ट या टी-शर्ट खरीदने जाते हैं तो आपके सामने एक सबसे बड़ी चुनौती शर्ट की क्वालिटी और कलर के साथ उसके साइज को सेलेक्ट करने की होती है. कई बार आपके माप का शर्ट ही नहीं मिल पाता है. फिर आप परेशान होने लगते हैं. क्या कभी आपका ध्यान इस बात पर गया है कि जो शर्ट या टीशर्ट पर XL और XXL लिखा होता है, उसका क्या मतलब होता होगा? आज की स्टोरी में हम आपको बताएंगे. बस एक बात ध्यान रखिए कि X का मतलब कुछ X लेटर से लिखा शब्द नहीं होता है. चलिए जानते हैं.
XL का क्या मतलब?
अगर आपसे कोई यह सवाल पूछे कि XL का क्या मतलब होता है तो आप उन्हें बता देना कि XL का मतलब एक्सट्रा लार्ज होता है. यानी अधिक बड़ा. XL साइज के शर्ट का चेस्ट 42-44 इंच का होता है. वहीं वेस्ट 36-38 इंच तथा हिप्स की साइज 42-44 इंच होता है. अब आप जब शर्ट खरीदने जाए और यह ना समझ आए कि आपका साइज क्या होगा तो आप अपने चेस्ट, वेस्ट की साइज माप ले और फिर आपको पता चल जाएगा कि सही साइज क्या होगा. यह साइज सामान्य से थोड़ा बड़ा होता है.
XXL साइज का कपड़ा कितना बड़ा होता है?
XXL का मतलब एक्सट्रा एक्सट्रा लार्ज होता है, यानी बहुत अधिक बड़ा. इस साइज के शर्ट या टी-शर्ट के चेस्ट का माप 44-46 इंच होता है. वहीं वेस्ट की साइज 38-40 इंच होती है. हिप्स की साइज 44-46 इंच के बीच होती है. यह साइज उन लोगों के लिए फिट होता है, जो थोड़ा मोटे शरीर वाले होते हैं. कई बार जब शरीर का वजन बढ़ जाता है तब उस व्यक्ति को इस साइज का शर्ट पहनना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Retreating Monsoon: क्या है लौटता हुआ मानसून? जानें इसके पीछे का साइंस और प्रभाव