ठंड बढ़ गई है, लोग इससे बचने के लिए तमाम तरह के उपाय कर रहे हैं. कोई हीटर ला रहा है तो कोई ब्लोअर ला रहा है. किसी ने मोटी रजाई बनवा ली है, तो कोई मोटे-मोटे गर्म कपड़े पहन रहा है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि ठंड को कम करने में रंगों का भी खेल होता है. आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कौन से ऐसे कलर हैं जो आपको लगने वाली ठंड को कम कर सकते हैं.


काला रंग


काला रंग एक ऐसा रंग है जो उष्मा का अवशोषक होता है. अगर आप इस रंग के कपड़े पहनते हैं तो जैसे ही इस पर धूप पड़ेगी यह गर्मी को ऑब्जर्व करेगा. इसी वजह से अगर आप ठंड में काले रंग का कपड़ा पहनते हैं तो आपको ठंड कम लगती है. ये बात सिर्फ काले रंग पर लागू नहीं होती है, बल्कि हर तरह के डार्क कलर के साथ ऐसा ही होता है.


हल्के रंग के कपड़े


ठंडियों में हल्के रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए क्योंकि हल्के रंग प्रकाश को परावर्तित करते हैं, जिसके चलते गर्माहट कम हो जाती है. इसलिए कोशिश करें कि ठंडियों में गहरे रंग के ही कपड़े पहनें. हालांकि, इससे इतर अगर आप ऐसी जगह पर हों जहां अभी भी गर्मी पड़ी रही है तो आपको हल्के रंग के कपड़े पहनने चाहिए. 


किस क्वालिटी के कपड़े पहनें


ठंडियों में भूल कर भी आपको कॉटन, शिफॉन, जॉर्जेट, क्रेप जैसे पतले और हल्के कपड़े नहीं पहनने चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो इसकी पूरी उम्मीद है कि आपको ठंड लग जाएगी. आपको ठंड के समय वूलेन और मोटे कपड़े पहनना चाहिए. इसके साथ ही ठंड में आपको ऐसे कपड़े पहनना चाहिए जिससे हवा आर पार ना हो पाए.


ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के स्कूल-कॉलेज की फीस जानते हैं आप, इस यूनिवर्सिटी से ली है एमफिल की डिग्री