दुनियाभर में अंतिम संस्कार को लेकर कई परंपराएं हैं. इंसान की इस आखिरी यात्रा में अलग-अलग तरीके की परंपराएं निभाई जाती हैं. कहीं मृतक को जलाने के बाद उसकी राख से सूप बनाया जाता है तो कहीं दफनाए मृतक को बाहर निकालकर उसका मेकअप किया जाता है. ऐसे ही चीन के कुछ शहरों में अंतिम संस्कार के दौरान एक अजीबोगरीब परंपरा होती है, जिसमें अंतिम संस्कार के दौरान बार गर्ल्स को बुलाया जाता है और बार गर्ल्स लोगों को एंटरटेन करने का काम करती हैं. आपने शायद ही ऐसी परंपरा देखी होगी, जहां अंतिम संस्कार के दौरान बार बालाएं नाचती हो. 


इस परंपरा के बारे में जानने के साथ ही यह भी सवाल उठता है कि आखिर अंतिम संस्कार में बार गर्ल्स बुलवाने का क्या कारण है और किस वजह से बार डांसर्स से डांस करवाया जाता है...


क्या है ये परंपरा?


यह परंपरा चीन के कुछ इलाकों में है, जहां किसी भी व्यक्ति के मर जाने पर उसके घर वाले वहां बार गर्ल्स को बुलाते हैं. फिर ये बार गर्ल्स वहां डांस करती हैं और लोगों को एंटरटेन करती है. सिर्फ अंतिम यात्रा के दौरान ही ये लड़कियां डांस नहीं करती हैं, बल्कि कॉफिन के पास खड़े भी लगातार डांस करती रहती हैं. सोचिए, उस वक्त क्या नजारा होता होगा,  जब एक तरह कॉफिन पड़ा रहता होगा और एक तरफ बार गर्ल्स डांस करती होंगी. ये आपके लिए अजीब है, लेकिन वहां के लिए आम है. 


क्यों करते हैं ऐसा?


यहां बार डांसर्स को नचवाने की वजह वहां भीड़ इकट्ठा करवाना है. यहां के लोगों का मानना है कि जब बार गर्ल्स कहीं परफॉर्म करती हैं तो वहां भीड़ इकट्ठी हो जाती है और अंतिम संस्कार में काफी लोग इकट्ठे होते हैं. बार गर्ल्स को देखकर शोक सभा में ज्यादा से ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने लगती है. ज्यादा एडल्ट डांस होने की वजह से यहां लड़के नहीं होते हैं. अंतिम संस्कार के दौरान ऐसा नजारा रहता है कि भीड़ में बार डांसर्स डांस करती है और कई बार जीप या किसी गाड़ी पर खड़े होकर डांस करने लगती हैं. 


भीड़ इकट्ठा करवाने की क्या है वजह?


इन लोगों का मानना है कि ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने से मृतक की आत्मा को शांति मिलती है. इस वजह से यहां के लोग भीड़ इकट्ठा करने के लिए बार गर्ल्स का सहारा लेते हैं और कॉफिन के पास और अंतिम यात्रा के दौरान डांस करवाते हैं, जिससे वहां ज्यादा लोग आए. 


यह भी पढ़ें- कितनी होती है एक कलेक्टर की पावर? जिनकी हां के बिना कोई नहीं कर सकता ये काम