यहां शादी के बाद दुल्हन को अकेला छोड़ देते हैं और फिर सारे कुंवारे लड़के करते हैं किस और...
आप ये तो जानते ही हैं कि दुनिया में शादी के दौरान अलग-अलग रस्मों को फॉलो किया जाता है. लेकिन, एक जगह तो शादी के बाद दुल्हन को गेस्ट भी किस करते हैं.
भारत में हर राज्य, जाति आदि के आधार पर शादी की अलग अलग रस्में होती हैं. जिस तरह भारत में कई तरह की रस्म और रिवाजों के साथ एक शादी होती है, ऐसा ही विदेश में भी है. विदेश में भी अलग-अलग वर्ग के लोग अलग-अलग परंपराओं का पालन करते हैं. लेकिन, कुछ परंपराएं ऐसी होती हैं, जो भारत के हिसाब से काफी अलग हो सकती है. शायद आपको उनके बारे में थोड़ा अजीब लगे, जैसा कि आपको हेडिंग में देख कर लग रहा होगा. जी हां, एक जगह ऐसी परंपरा है, जब दुल्हन के सभी कुंवारे लड़के किस करते हैं. तो जानते हैं इस परंपरा का पालन कहां होता है और इसके पीछे की क्या कहानी है...
वैसे यह तो काफी आम है कि शादी के दिन दुल्हा और दूल्हन एक दूसरे को किस करते हैं, लेकिन यहां कहानी कुछ अलग है. यह बात है स्वीडन की, जहां यह ट्रेडिशन फॉलो होता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वीडन में शादी के बाद दुल्हन को दूल्हे के अलावा कई कुंवारे लड़के भी किस करते हैं. बताया जाता है कि शादी में जैसे ही दुल्हा कहीं जाता है तो दुल्हन के पास एक लाइन लग जाती है और दूल्हे के साथ ना होने पर उसके साथ के दोस्त दुल्हन को किस करते हैं. कहा जाता है कि सिर्फ कुंवारे लोग ही ऐसा करते हैं.
खास बात ये है कि यह सिर्फ दुल्हन के साथ ही नहीं है, बल्कि ऐसा दुल्हन के साथ भी होता है. जब दुल्हन किसी भी बहाने से दूल्हे से अलग होती है तो लड़कियां यानी ब्राइड्समैड्स वहां लाइन लगा लेती हैं और लड़के के किस करती हैं. यह दोनों के साथ होता है और अकेले होने पर दूल्हा दुल्हन को किस किया जाता है. बता दें कि अक्सर स्वीडिश शादियों की चर्चा इस परंपरा को लेकर ही होती है, जिसमें गेस्ट भी दूल्हा-दुल्हन को किस करते हैं.
और भी हैं कई परंपराएं?
स्वीडन की शादियों में ऐसी ही और भी परंपराएं होती है, जो काफी अलग है. बताया जाता है कि यहां शादी कि दिन दुल्हन अपने जूते में सिक्का भी रखती है. दुल्हन अपने बाएं पांव में चांदी का सिक्का रखती हैं, जो उनके पिता देते हैं. इसके अलावा दाएं पांव के जूते में सोने का सिक्का रखा जाता है, जिसे दुल्हन की मां देती है. स्वीडिश शादियों में यह रिवाज भी काफी कॉमन है.
यह भी पढ़ें- अगर आपकी टिकट पर PQWL, RQWL लिखा है तो वह कंफर्म होगी या नहीं? यहां जानिए क्या है इनका मतलब