Interesting Fact: इस देश में जीभ दिखाकर होता है मेहमानों का स्वागत, अजब-गजब है ये परंपरा
Welcome In This Country By Showing Tongue: जीभ दिखाकर स्वागत और सम्मान प्रदर्शित करने की अनोखी परंपरा तिब्बत में है. तिब्बत में यह परंपरा सदियों पुरानी है.
Ways To Welcome: दुनिया में अलग-अलग संस्कृति और विचार हैं. हर देश में लोगों के अपने तौर-तरीके हैं. मेहमानों का सम्मान भी सब अपनी-अपनी तरह से करते हैं. अगर हमारे देश में कोई मेहमान आता है तो हम उसे 'नमस्ते' कहते हैं. ऐसे ही कहीं झुककर प्रणाम करने की परंपरा है तो कहीं हाथ मिलाकर हैलो बोलने की परंपरा है. लेकिन एक ऐसी जगह भी है जहां इन सब से अलग जीभ दिखाकर मेहमानों का स्वागत और सम्मान करने की परंपरा है. इस खास और दिलचस्प परंपरा के बारे में अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको जानकारी देंगे-
तिब्बत में होता है अनोखा स्वागत और सम्मान
जीभ दिखाकर स्वागत और सम्मान प्रदर्शित करने की अनोखी परंपरा तिब्बत में है. अगर आप वहां जाएं और और कोई जीभ निकालकर आपको दिखाता है तो ये मत समझना कि आपको चिढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. बल्कि वहां पर सदियों से स्वागत करने की यह परंपरा चल रही है.
इतिहास से जुड़ी है परंपरा
9वीं सदी में तिब्बत पर एक क्रूर राजा लंगडरमा राज करता था जिसकी जीभ काली थी. तिब्बती लोग किसी भी मिलने वाले को तब से जीभ निकालकर बताते हैं कि उस राजा से उनका कोई संबंध नहीं है. तिब्बत में यह परंपरा आज भी चली आ रही है.
दुनिया में हैं अभिवादन के अलग-अलग तरीके
दुनियाभर में लोगों का स्वागत, सम्मान और अभिवादन करने के अलग-अलग तरीके हैं. हमारे देश में जहां हाथ जोड़कर झुकते हुए अभिवादन किया जाता है वहीं भारत सहित पाकिस्तान में सिर झुकाकर आदाब कहा जाता है. ग्रीनलैंड में मेहमानों की नाक से नाक रगड़कर स्वागत किया जाता है.
फ्रांस और यूक्रेन में लोगों के गाल पर किस करके सम्मान और स्वागत किया जाता है. हालांकि दुनियाभर में हाथ मिलाकर सम्मान और स्वागत करने का चलन सबसे ज्यादा है. वैश्विक समारोहों में भी आमतौर पर हाथ मिलाकर ही स्वागत करते हैं.
ये भी पढें-
Interesting Fact: सिर्फ लोहा ही नहीं, हमारे शरीर में सोना भी पाया जाता है