ये है जानवरों की दुनिया का 'सुपरपावर शिकारी', पलक झपकने से पहले ही कर लेता है शिकार; रफ्तार होश उड़ा देगी
अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में पाया जाने वाला वेस्टर्न डायमंडबैक रैटलस्नेक दुनिया का सबसे ज्यादा सब्र करने वाला शिकारी है. ये सांप अपने शिकार के लिए दो साल लंबा इंतजार भी कर सकते हैं.

Western Diamondback Rattlesnake: दुनिया में बोलबाला उन्हीं का होता है जो सब्र करते हैं और मौका आने पर ही जवाब देते हैं. सब्र इनकी कमजोरी नहीं बल्कि ताकत होती है. दुनिया के जितने भी सुपरपावर देश हैं, वे प्रतिक्रिया तभी देते हैं जब सभी विकल्प अनुकूल होते हैं, जिससे दुश्मन के बचने की गुंजाइश न के बराबर रह जाए. जानवरों की दुनिया में भी ऐसा होता है और यहां भी एक ऐसा सुपरपावर शिकारी है, जिसकी रफ्तार ही उसकी ताकत है.
आपने बहुत से शिकारी जानवरों के बारे में सुना होगा. शेर, चीता, बाघ जैसे शिकारी काफी फुर्तीले होते हैं और इनका हमला भी काफी घातक होता है, लेकिन आप सोच रहे हैं कि यही जानवर जंगलों के सुपरपावर शिकारी हैं, तो आप गलत हैं. दरअसल, एक ऐसा शिकारी भी है जो अपनी रफ्तार और सब्र से किसी को भी मात दे सकता है.
ये हैं सबसे खतरनाक शिकार
जानवरों की दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारी सापों को माना जाता है. इनकी रफ्तार और शिकार के लिए सब्र ही इनकी सबसे बड़ी ताकत होती है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में पाया जाने वाला 'वेस्टर्न डायमंडबैक रैटलस्नेक' दुनिया का सबसे ज्यादा सब्र करने वाला शिकारी है. ये सांप अपने शिकार के लिए दो साल लंबा इंतजार भी कर सकते हैं, यानी ये जानवर दो साल तक बिना कुछ खाए पिए भी जिंदा रहने की ताकत रखते हैं. जैसा ही मौका आता है, ये सांप अपने शिकार पर बहुत ही घातक तरीके से हमला करते हैं, जिससे उनके बचने की गुंजाइश न के बराबर रह जाती है.
आंखों के झपकने से पहले कर लेते हैं शिकार
एक्सपर्ट के मुताबिक, वेस्टर्न डायमंडबैक रैटलस्नेक की शिकार करने की रफ्तार दुनिया में सबसे ज्यादा है. ये सांप महज 44 से 70 मिलीसेकेंड में शिकार पर हमला करने में सक्षम होते हैं. इनकी रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हमारी आंखों को झपकने में भी 200 मिलीसेकेंड का समय लगता है. इनकी रफ्तार इतनी ज्यादा होती है कि दूसरे जानवरों को पता ही नहीं चलता कि उनपर हमला हुआ है.
यह भी पढ़ें: इंसानों को क्यों चुभती है दरवाजे या फिर कुर्सी से आने वाली आवाज? जान लीजिए जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
