गाना गाती हैं पृथ्वी की सबसे बड़ी मछलियां, वैज्ञानिकों ने सुलझा लिया इसका रहस्य
ये रिसर्च सदर्न डेनमार्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कोएन एलेमान्स और उनकी टीम ने किया है. ये रिसर्च टीम ने तीन व्हेल मछलियों पर किया था जो समुद्र के किनारे मरी पाई गई थीं.
पृथ्वी कई तरह के जानवर रहते है. इसी तरह से समुद्र में भी कई तरह की पछलियां रहती हैं. इन्हीं में से एक मछली है व्हेल. मौजूदा वक्त में इसे दुनिया का सबसे बड़ा जीव कहा जा सकता है. ये मछलियां पूरे समुद्र पर राज करती हैं. चलिए आज आपको हम इन मछलियों की एक खासियत के बारे में बताते हैं.
गाना गाती हैं ये मछलियां
अगर आप समुद्र के आसपास ज्यादा रहते हैं तो आपने समु्द्र से आने वाली आवाजों को जरूर सुना होगा. ये आवाजें, काफी डरावनी लगती हैं. ऐसा लगता है जैसे किसी और ही दुनिया के जीव ये आवाजें निकाल रहे हैं. हालांकि, अब वैज्ञानिकों ने इसका रहस्य खोल दिया है. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये अवाजें तब आती हैं जब व्हेल मछलियां गाना गाती हैं. इनके गाने को समुद्र के भीतर मीलों तक सुना जा सकता है.
वैज्ञानिकों ने क्या कहा?
कुछ दिनों पहले नेचर पत्रिका में एक रिसर्च छपी हुई थी. इस शोध में वैज्ञानिकों नें बताया कि व्हेल मछलियों के पास एक वॉइस बॉक्स होता है जिसे आप स्वर-यंत्र कह सकते हैं. इन्हीं की मदद से व्हेल मछलियां आवाज निकालती हैं. सबसे हैरानी की बात ये है कि इस तरह का वॉइस बॉक्स किसी और जानवर के पास नहीं होता.
आपको बता दें, ये रिसर्च सदर्न डेनमार्क यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कोएन एलेमान्स और उनकी टीम ने किया है. ये रिसर्च टीम ने तीन व्हेल मछलियों पर किया था जो समुद्र के किनारे मरी पाई गई थीं. रिपोर्ट के अनुसार, ये तीनों व्हेल मछलियां अलग-अलग किस्म की थीं. इनमें से एक हंपबैक व्हेल थी, दूसरी मिंके व्हेल थी और तीसरी साई व्हेल मछली थी.
कैसे किया रिसर्च
वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च को करने के लिए लैब में मछलियों के वॉइस बॉक्स को रखा और उसके भीतर हवा फेंकी, जिससे ये पता चल सके कि जब ये हवा वॉइस बॉक्स में से गुजरती है तो मछली के किन उतकों में हरकत होती है. इसके बाद वैज्ञानिकों ने वॉइस बॉक्स का थ्रीडी कंप्यूटर मॉडल तैयार किया और फिर इसे विस्तृत तरीके से समझने की कोशिश की. वैज्ञानिकों का दावा है कि इस क्षेत्र में ये अब तक का सबसे बड़ा अध्ययन है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के नक्शेकदम पर चलकर कंगाली की कगार पर आया ये देश, बेचना पड़ रहीं अपनी कीमती संपत्तियां