Know About Rave Party: रेव पार्टी में क्या होता है? क्या ये पार्टियां सिर्फ नशा करने के लिए होती हैं
What Is Rave Party: अमीरों में लोकप्रिय रेव पार्टी में जमकर नशा किया जाता है. इनका आयोजन गुप्त तरीके से कराया जाता है.
![Know About Rave Party: रेव पार्टी में क्या होता है? क्या ये पार्टियां सिर्फ नशा करने के लिए होती हैं What a rave party these just for intoxication know about rave party Know About Rave Party: रेव पार्टी में क्या होता है? क्या ये पार्टियां सिर्फ नशा करने के लिए होती हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/19/4ba6fdff50270c09d372b50824561ca71663575886107537_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rave Party: देश के बड़े-बड़े शहर जैसे मुंबई,दिल्ली और गोवा में रेव पार्टियां आयोजित की जाती हैं. इसका चलन बढ़ रहा है. अक्सर रेव पार्टी को लेकर ऐसे मामले सामने आते रहे हैं कि इनमें लोग जमकर अलग-अलग तरह का नशा करते हैं. आखिर क्या है रेव पार्टी? क्या ये पार्टियां सिर्फ नशा करने के लिए होती हैं? अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके बारे में बताएंगे-
क्या है रेव पार्टी-
रेव पार्टी का चलन अमीर और बेतहाशा पैसे वाले लोगों में बहुत है. इन पार्टियों के लिए अच्छा-खासा पैसा चुकाया जाता है. इन पार्टियों का आयोजन गुप्त तरीके से किया जाता है. रेव पार्टी में रेगुलर शामिल होने वाले लोगों का एक सर्कल होता है. आमतौर पर उन्हीं को इन पार्टियों में शामिल होने की इजाजत होती है. क्योंकि आयोजक नहीं चाहते कि रेव पार्टी के बारे में किसी भनक लगे.
रेव पार्टियों की प्लानिंग और आयोजन तक इतने गुप्त तरीके से होता है कि इसके लिए आयोजकों के द्वारा कोड भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. लोगों को इसमें बुलाने के लिए भी कोड भाषा का ही इस्तेमाल किया जाता है. चूंकि इन पार्टियों में गैरकानूनी नशा किया जाता है इसलिए इन्हें ऐसे इलाकों में आयोजित किया जाता है जिसकी भनक पुलिस को न लग सके.
क्या सिर्फ नशा करने के लिए होती हैं रेव पार्टियां-
रेव पार्टियों में लोग गाने सुनते हैं और खूब डांस करते हैं. ये भी सच है कि इस तरह की पार्टियों में जमकर नशा किया जाता है. रेव पार्टियों में अक्सर ड्रग्स का लेन-देन भी होता है और वहां इसका उपयोग भी किया जाता है. लोग ड्रग्स लेकर तेज आवाज में बजने वाले संगीत की धुन पर झूमते रहते हैं. अलग-अलग तरह के ड्रग्स के अलावा इन पार्टियों में कभी-कभी सेक्स भी शामिल होता है. इन पार्टियों का माहौल ऐसा बनाया जाता है कि नशे में झूमता व्यक्ति लंबे समय तक भ्रम की दुनिया में रहे.
ये भी पढ़ें- Why Lawyers Wear Black Coat: वकील काला कोट ही क्यों पहनते हैं? जानिए इसका कारण
Interesting Fact: कभी सोचा है आपने!! आखिर हथेली और तलवे पर क्यों नहीं उगते बाल? जानिए इसका कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)