बैंक यानी एक ऐसा शब्द है, जिसे हर इंसान जानता है. आज के वक्त पैसे को सुरक्षित रखने के लिए अधिकांश इंसान बैंक का ही इस्तेमाल करता है. इसके अलावा एक जगह से दूसरी जगह बिना फिजिकल पैसा के लेने-देन करने के लिए भी बैंक का ही इस्तेमाल किया जाता है. इंटरनेट के इस युग में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल पैसे की लेन-देन के लिए किया जाता है. लेकिन अगर आपसे पूछा जाए कि क्या आप बैंक का हिंदी मतलब जानते हैं? शायद लगभग लोगों का जवाब नहीं होगा. आज हम आपको बैंक का हिंदी अर्थ बताएंगे.


बैंक


दुनियाभर के सभी देशों में बैंक है. बैंक का इस्तेमाल हर इंसान पैसों की लेन-देन के लिए करता है. इतना ही नहीं घर में पैसों को फिजिकल रखने की जगह इंसान बैंक में रखना ज्यादा बेहतर समझता है. क्योंकि बैंक में जमा पैसों पर ब्याज मिलता है और वो सुरक्षित रहते हैं. दुनियाभर के सभी देशों में सरकारी और गैरसरकारी बैंक काम कर रहे हैं. जैसे भारत में सभी बैकों का कंट्रोल आरबीआई के पास है. 


बैंकिंग सुविधा


किसी भी बैंक में खाता खोलने पर बैंक आपको बैंकिंग की सुविधा देता है. जिसमें डेबिट,क्रेडिट कार्ड, चेक बुक, ऑनलाइल मनी ट्रांजेक्शन समेत कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं. इन सुविधाओं के जरिए बैंक का ग्राहक बिना बैंक गए अपने देश या कई मामलों में इंटरनेशनल लेन-देन भी कर सकते हैं. आज के वक्त पैसा रखन के लिए बैंक को सबसे सुरक्षित जगह माना जाता है. भारत में अधिकांश बैंक अपने ग्राहक को लॉकर की सुविधा भी देते हैं, जहां व्यक्ति अपना काफी कीमती सामान भी रख सकता है. 


बैंक का हिंदी


बैंकिंग सुविधाओं का हर दिन इस्तेमाल करने वाले लोग भी नहीं जानते हैं कि आखिर बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं. बैंक के लिए आमतौर पर हम बैंक शब्द का ही इस्तेमाल करते हैं. लेकिन बता दें कि बैंक को हिंदी में अधिकोष कहा जाता है. इसका मुख्य कार्य ग्राहकों के पैसों को सुरक्षित रखना है. इसके अलावा बैंक ग्राहकों को एक निश्चित ब्याज दर पर उधार देती है.


वहीं बैंकिंग लेन-देन के लिए अक्सर लोग चेक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चेक को हिंदी में क्या कहते हैं. अधिकांश लोग चेक का भी हिंदी मतलब नहीं जानते होंगे. बता दें कि चेक को हिंदी में धनादेश कहते हैं. चेक बैंक द्वारा खाताधारक को जारी किया गया सिर्फ एक पेपर होता है. जिसमें धन के भुगतान का आदेश होता है.


ये भी पढ़ें: देश में कुल कितने हैं जिले? जानिए कब होता है नए जिलों का गठन