आपने कई बार फिल्मों में और पार्टियों में महिलाओं को पैरों में लॉन्ग मोजे जैसी काले रंग की एक चीज पहने देखी होगी, जो थोड़ी ट्रांसपेरेंट होती है...उसे क्या कहते हैं जानते हैं आप? नहीं जानते तो कोई बात नहीं, हम आपको बता देते हैं, उसे कहते हैं पेंटीहोज. पेंटीहोज ट्रांसलूसेंट लेग वेयर होते हैं, ये एक पीस में आते हैं और इन्हें महिलाएं अपने दोनों पैरों में पहनती हैं. ये पैरों कि उंगलियों से लेकर कमर तक पहने जाते हैं. इन्हें महिलाएं ज्यादातर स्कर्ट्स के नीचे पहनती हैं. महिलाएं इन्हें अट्रैक्टिव लगने के लिए पहनती हैं, और कई बार इन्हें हेल्थ बेनिफिट्स के लिए भी महिलाएं पहनती हैं. लेकिन क्या सच में महिलाओं के लिए फायदेमंद होते हैं? चलिए जानते हैं...
क्या ये महिलाओं के लिए फायदेमंद होते हैं?
कई बार पैरों में जब ब्लड सर्कुलेशन सही से नहीं हो पाता और नसों में खून जमने लगता है तो यह काफी दर्दनाक हो जाता है. ऐसे में एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पेंटीहोज काम आते हैं, इन्हें पहनने के बाद आप दर्द को कम कर सकती हैं और ब्लड सर्कुलेशन को भी ठीक कर सकती हैं. इसके साथ ही ये घुटने के दर्द में भी राहत पहुंचाते हैं. EVERYDAY HEALTH में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू यॉर्क के नस उपचार केंद्र के एमडी लुइस नवारो कहते हैं कि पेंटीहोज पहनने के बाद उसका दबाव नीचे से ऊपर की ओर जाता है तो वह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर कर देता है, जिससे महिलाओं को पैर और घुटने के दर्द में राहत मिलती है.
पैरों में सूजन को भी आराम देते हैं
पैंटीहोज को लेकर कहा जाता है कि अगर महिलाएं इन्हें पहनती हैं तो ये एंकल के आस-पास होने वाले स्वेलिंग यानी सूजन में भी आरामदेह होते हैं. खास तौर से ये तब ज्यादा आराम दायक होते हैं, जब आप लंबी दूरी की यात्रा कर रही हों, चाहे वो यात्रा कार से हो या ट्रेन से या फिर प्लेन से... पैरों को आराम देने के लिए पेंटीहोज बेहतर होते हैं. दरअसल, इन यात्राओं के दौरान पैर ज्यादा देर तक एक ही पोजीशन में रहते हैं, जिसकी वजह से उनका ब्लड सर्कुलेशन ठीक से नहीं हो पाता, लेकिन अगर आप पेंटीहोज पहनती हैं तो आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहेगा और यात्रा के दौरान आपके पैरों में सूजन और दर्द नहीं होगा.
पेंटीहोज के नुकसान क्या हैं
लॉस एंजिल्स के यूसीएलए मेडिकल सेंटर की एमडी राधिका रिबल ने एवरिडे हेल्थ को दिए अपने एक इंटरव्यू में इससे जुड़े नुकसान के बारे में बताते हुए कहा, ''अगर आप यूरिनरी इंफेक्शन से जूझ रही हैं तो आपको पेंटीहोज नहीं पहनने चाहिए. पेंटीहोज जिस सिंथेटिक मटेरियल के बने होते हैं, वो बैक्टीरिया के लिए काफी सुरक्षित माने जाते हैं. अगर आपका पेंटीहोज काफी टाइम से आपके वार्डरो में रखा है और आप उसे तब पहन लेती हैं, जब आप यूरिनरी इंफेक्शन से जूझ रही हैं तो यह आपकी प्रॉब्लम को और बढ़ा सकता है.''
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: क्या कार को अधिक धोने से कार के पेंट पर कोई असर पड़ता है?