एलन मस्क आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में वह अपने बेटे से बेटी बनी विवियन विल्सन के बारे में कुछ बातें कर के चर्चा में हैं. दरअसल, एलन मस्क ने साइकोलॉजिस्ट जॉर्डन पीटरसन के साथ एक शो में लगभग 2 घंटे तक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनका बेटा लड़की बन गया और इसके लिए उनसे धोखे से साइन लिए गए थे. इसी दौरान उन्होंने प्यूबर्टी ब्लॉकर्स दवाओं का भी जिक्र किया. चलिए अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
क्या होता है प्यूबर्टी ब्लॉकर्स
प्यूबर्टी ब्लॉकर्स वो दवाएं होती हैं जिनका उपयोग प्यूबर्टी के दौरान शरीर में होने वाले बदलावों को रोकना होता है. ये दवाएं मुख्य रूप से ट्रांसजेंडर लेते हैं. या फिर इन दवाओं को वो लोग लेते हैं जो जेंडर डिस्फोरिया का अनुभव करते हैं. इस साइंस की भाषा में गोनैडोट्रोपिन-रिलीजिंग हार्मोन के तौर पर जाना जाता है. एलन मस्क का बेटा इन्हीं दवाओं को लेता था. इन दवाओं के बारे में कहा जाता है कि यह आपको अपना असली जेंडर पहचानने में मदद करते हैं.
एलन मस्क ने इसके बारे में क्या कहा
एलन मस्क ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा कि उसे वोक माइंड वायरस ने मारा है. जबकि, एक मीडिया शो में एलन मस्क के बेटे ने अपने पिता को निर्दयी और क्रूर बताया. विवियन जो अब लड़की बन चुकी हैं, उन्होंने बताया कि एलन मस्क ने उनसे कहा था कि वह उनके लिए मर चुकी हैं. आपको बता दें, एलन मस्क के बेटे का नाम पहले जेवियर था. लेकिन साल 2022 में उसने अपना जेंडर बदलवा लिया और अपना नाम विवियन जेना विल्सन रख लिया.
प्यूबर्टी ब्लॉकर्स काम कैसे करता है
दरअसल, जब कोई बच्चा प्यूबर्टी से गुजर रहा होता है तो बच्चे के शरीर में ऐसे परिवर्तन होते हैं जो सेक्शुअल मेच्योरिटी और रिप्रोडक्शन की क्षमता को जन्म देते हैं. ऐसे में प्यूबर्टी ब्लॉकर्स दवाएं इंसान के दिमाग को मूर्ख बनाती हैं और हमारे दिमाग को अहसास दिलाती हैं कि शरीर में सेक्शुअल मेच्योरिटी और रिप्रोडक्शन की क्षमता के लिए उसके पास पर्याप्त हार्मोन है, जबकि ऐसा होता नहीं है. इस वजह से दिमाग इस तरह के हार्मोन और ज्यादा विकसित करना बंद कर देता है.
ये भी पढ़ें: जब इस शासक ने अकबर के सबसे ताकतवर सेनापति के घोड़े सहित कर दिए थे दो टुकड़े, ऐसा था रणभूमि का मंजर