Subliminal Songs: देखने में आ रहा है कि आजकल युवाओं में मनिफेस्टेशन का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. मनिफेस्टेशन का मतलब होता है जब कोई किसी चीज को हासिल करने के लिए उसके बारे में लगातार सोचना, पढ़ना, लिखना या सुनना शुरू कर देता है. मनिफेस्टेशन के इस चलन में इंटरनेट पर सब्लिमिनल गाने (Subliminal Songs) बहुत तेजी से प्रचलित हो रहे हैं. सब्लिमिनल का अर्थ है किसी संदेश के माध्यम से सुनने वाले के अवचेतन दिमाग (Subconscious Mind) पर प्रभाव डालना या किसी संदेश के माध्यम से अवचेतन दिमाग को किसी विशेष चीज की तरफ आकर्षित करना. आइए जानते हैं इस तरह के गानों का आपके दिमाग पर क्या असर पड़ता है.


क्या होते हैं Subliminal Song?


दरअसल, सब्लिमिनल ऐसे गाने होते हैं जिनके पीछे Affirmative शब्द छुपे होते हैं. यूट्यूब पर कई ऐसे चैनल हैं, जो सब्लिमिनल गाने बनाते हैं और गाने में अफ्फर्मटिव शब्दों के साथ किसी भी प्रकार का शांत म्यूजिक डाल देते हैं. वो अफ्फर्मटिव शब्द को भी रिकॉर्ड करते हैं और उनकी आवाज गाने में इतनी कम होती है कि वो हमें अच्छे से समझ नहीं आते हैं पर वो हमारे अवचेतन दिमाग पर प्रभाव डालते हैं. 


क्यों करते हैं सब्लिमिनल सॉन्ग का प्रयोग?


कई लोग सब्लिमिनल सॉन्ग का प्रयोग लोगों के मनिफेस्टेशन के लिए करते हैं. आसान शब्दों में कहें तो अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए लोग इन गानों का इस्तेमाल करते हैं. इंटरनेट पर कई तरह के सब्लिमिनल सॉन्ग उपलब्ध हैं, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि उनके ये सॉन्ग सुनने के बाद लोग पतले हो जाएंगे, विश्वास के साथ बोलना सीख जाएंगे या अपने पसंदीदा आइडल जैसे दिखने लगेंगे आदि, आदि. ऐसे कई तरह के दावों वाले कई तरह के सब्लिमिनल सोंग्स इंटरनेट पर मौजूद हैं.


सब्लिमिनल सॉन्ग सुनने से पहले रखें ये सावधानी


अगर आप सब्लिमिनल सॉन्ग सुनते हैं या सुनने के बारे में सोच रहे हैं तो इस बात को ध्यान रखें कि हर किसी चैनल का सब्लिमिनल सुनना आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है, क्योंकि आपको नहीं पता कि उस गाने के पीछे क्या संदेश छुपे हुए हैं. सम्भव है कि उसकी वजह से आपके अवचेतन दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है. इसलिए हमेशा उन्ही चैनल के सब्लिमिनल सुनें, जो वीडियो के डिस्क्रिप्शन में गाने में मौजूद अफ्फर्मटिव शब्दों के जा करी दे या उस लिस्ट की कोई लिंक अपलोड करें. किसी भी चीज़ की तरफ आकर्षित होने से पहले यह बहुत जरूरी है कि आप पहले उस चीज को अच्छे से जान लें.


यह भी पढ़ें - 2 और 10 के सिक्के पर चार लाइनें क्यों बनी होती हैं? ये थी इन्हे बंद करने की वजह