आज यानी 16 अगस्त को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का अनाउंसमेंट हुआ है. इसमें मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है. वहीं कांतारा ने बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड अपने नाम किया है. वहीं फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी बेस्ट एक्टर चुने गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वर्ण कमल और रजत कमल में क्या अंतर होता है और कितना प्राइस मनी मिलता है. 


नेशनल फिल्म अवॉर्ड


 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है. वहीं तमिल फिल्म तिरुचित्राम्बलम के लिए नित्या मेनन और गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया है. इसके अलावा फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड सूरज बड़जात्या को मिला है. इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है. प्लेबैक सिंगिंग कैटेगरी में ब्रह्मास्त्र के लिए अरिजीत सिंह ने अवॉर्ड जीता है. बता दें कि ये अवॉर्ड उन फिल्मों के लिए दिए गए हैं, जिन्हें फिल्म सेंसर बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है. वहीं अवॉर्ड सेरेमनी अक्टूबर 2024 में होना है. 


किन फिल्मों को मिला अवॉर्ड


बता दें कि होम्बले फिल्म्स ने 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में चार अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस प्रोडक्शन के बैनर तले बनी कांतारा ने दो और KGF 2 ने दो अवॉर्ड अपने नाम किया है. कांतारा को बेस्ट एक्टर, बेस्ट फिल्म और केजीएफ 2 को बेस्ट कन्नड़ फिल्म, बेस्ट एक्शन डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है. 


अवॉर्ड विनर्स को क्या मिलता?


नेशनल अवॉर्ड विनर को एक मेडल रजत कमल या स्वर्ण कमल दिया जाता है. इसके साथ-साथ नकद पुरस्कार भी दिया जाता है. वहीं, कुछ कैटेगरी में सिर्फ स्वर्ण कमल या रजत कमल ही मिलता है.


जानिए किस अवॉर्ड में कितना प्राइस मनी


दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- स्वर्ण कमल, 10 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और शॉल देकर सम्मानित किया जाता है.


बेस्ट फीचर फिल्म- स्वर्ण कमल और 2.5 लाख रुपये प्राइस मनी दिया जाता है.


इंदिरा गांधी अवॉर्ड- स्वर्ण कमल और 1.25 लाख रुपये प्राइस मनी दिया जाता है. 


नर्गिस दत्त अवॉर्ड- रजत कमल और 1.5 लाख रुपये प्राइस मनी दिया जाता है.


सामाजिक मुद्दों पर बेस्ट फिल्म- रजत कमल और 1.5 लाख रुपये का प्राइस मनी मिलता है.


बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म- स्वर्ण कमल और 1.5 लाख रुपये प्राइस मनी मिलता है.


बेस्ट फिल्म- रजत कमल और 1 लाख रुपये प्राइस मनी मिलता है.


बेस्ट एक्टर- रजत कमल और 50 हजार रुपये प्राइस मनी मिलता है.


कब हुई नेशनल अवॉर्ड की शुरुआत 


नेशनल फिल्म अवॉर्ड देश का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म पुरस्कार है. इसकी शुरुआत 1954 में हुई थी. बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में सबसे पहला नेशनल अवॉर्ड मराठी फिल्म 'श्यामची आई' को मिला था.


ये भी पढ़ें: हर साल रक्षाबंधन पर होता है भद्रा का जिक्र, आखिर यह बला क्या है?