भारत से कई लोग दुबई जाना चाहते हैं और वहां घूमना चाहते हैं. कई लोग तो ऐसे भी हैं जो किसी न किसी वजह से वहां रहकर नौकरी भी कर रहे हैं. दुबई में ही दुनिया कि सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा भी मौजूद है. ऐसे में इस देश को काफी डेवलप माना जाता है, लेकिन वहां ऐसे कई नियम हैं जो आपको हैरत में डाल सकते हैं.


इन नियमों का पालन नहीं करने पर आपको कड़ी से कड़ी सजा तक भुगतनी पड़ सकती है. भारत में सभी को कपड़े पहनने की आजादी है लेकिन दुबई में ऐसा नहीं है, वहां महिलाओं के कपड़े पहनने को लेकर भी कुछ नियम हैं जिसका पालन करना पड़ सकता है.


दुबई में कपड़ों को लेकर हैं ये नियम


सऊदी देशों में महिलाओं के कपड़े पहनने को लेकर कई नियम हैं. दुबई में वहां इस्लामिक कल्चर के अनुसार ही कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है. उन देशों में महिलाओं के कपड़ों को लेकर अक्सर ये कहा जाता है कि वो किसी भी तरह के रिवीलिंग कपड़े न पहनें. महिलाओं को ऐसे कपड़े पहनाने की सलाह दी जाती है कि उनके कंधे तक ढंके हों. यदि कोई महिला स्कर्ट या शॉर्ट्स पहन रही है तो उसमें सलाह यही दी जाती है कि उसका स्कर्ट या शॉर्ट्स घुटनों तक या उससे नीचे होना चाहिए.


वहीं दुबई में ट्रांसपेरेंट कपड़े पहनना सख़्त मना है. इसके अलावा मुस्लिम महिलाओं को धार्मिक स्थलों पर जाने पर स्कार्फ़ या उबाया पहनना अनिवार्य होता है. किसी भी महिला को स्विमवियर बीच या स्विमिंगपुल के अलावा अन्य जगहों पर पहनने की सख्त मनाही है. वहीं सभी महिलाएं चाहें वो मुस्लिम हों या हिंदू, को धार्मिक स्थलों पर इस्लामिक नियमों का पालन करना ज़रूरी होता है.


ज्यादा छोटे टॉप नहीं पहन सकती महिलाएं


दुबई में ज्यादा छोटे टॉप पहनने की भी मनाही होती है. वहां महिलाएं इन नियमों का पालन नहीं करें तो उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा का भी समाना करना पड़ सकता है, हालांकि टूरिस्ट पर ये नियम लागू नहीं होते, लेकिन उन्हें वहां नियमों के लिए कभी भी कोई भी टोक सकता है.       


यह भी पढ़ें: जल्द लॉन्च होने वाला है इसरो और नासा का सैटेलाइट निसार, सफल हुआ तो बच जाएंगी लाखों जानें