भारत के तमाम शहरों में इन दिनों आवारा कुत्तों का खौफ पसरा हुआ है. आए दिन खबरें मिलती हैं कि आवारा कुत्तों नहीं किसी को अपना शिकार बना लिया. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ये आवारा कुत्ते आए कहां से. हमारे घर में जो कुत्ते पाले जा रहे हैं उनकी ब्रीड या फिर नस्ल के बारे में हमें सब कुछ पता है, लेकिन क्या आप जानते हैं जो आवारा कुत्ते सड़कों पर घूम रहे हैं उनकी ब्रीड क्या है.


अब तक इन्हें हम सिर्फ देसी कुत्तों के नाम से ही जानते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. जिस तरह से लैबराडोर, गोल्डन रिट्रीवर, बेल्जियन शेफर्ड, जर्मन शेफर्ड और पोमेरेनियन ब्रीड होते हैं... उसी तरह से भारतीय सड़कों पर घूम रहे देसी कुत्तों का भी एक ब्रीड है. आज इस आर्टिकल में हम आपको उसी ब्रीड की जानकारी देंगे.


किस ब्रीड के हैं भारतीय सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्ते


विकिपीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सड़कों पर घूमने वाले आवारा कुत्ते परियाह ब्रीड के हैं. यह ब्रीड भी उन्हीं कुत्तों की ब्रीड की तरह है जिन्हें आप अपने घरों में पालते हैं. हालांकि, इनकी शारीरिक बनावट, सोचने समझने की क्षमता और इम्यूनिटी सिस्टम पालतू कुत्तों के मुकाबले बेहद अलग होती है. इन कुत्तों का वजन 15 से 30 किलो के आसपास होता है, जबकि ये 11 से 15 साल तक जीते हैं. इनके ऊंचाई की बात करें तो यह 18 से 25 इंच के आसपास होते हैं.


यह ब्रीड कितने साल से भारत में है


आपके मोहल्ले में घूम रहे आवारा कुत्ते... जिसे आप कभी शेरू कह कर भी पुकारते हैं, वह भारत में पिछले 4500 वर्षों से ज्यादा समय से हैं. कई रिपोर्ट में दावा किया जाता है कि मोहनजोदड़ो की खुदाई में पत्थर की मूर्तियां और उन पर उकेरी गई कुछ आकृतियां मिली हैं... जो बिल्कुल भारतीय कुत्तों की तरह हैं. भारत में रहने की वजह से यह कुत्ते अब भारतीय वातावरण में बिल्कुल ढल चुके हैं. इस ब्रीड के कुत्तों में सबसे खास बात यह है कि इन्हें बहुत ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती, यानी अगर आप इन्हें पालना चाहते हैं तो आपको बहुत ज्यादा समय और पैसा इन पर खर्च नहीं करना पड़ेगा. वफादारी के मामले में भी ये कुत्ते किसी भी विदेशी ब्रीड के कुत्ते से कम नहीं हैं. अगर आप इन्हें सही से ट्रेनिंग दें तो ये भारतीय कुत्ते बड़े-बड़े विदेशी नस्ल के कुत्तों से आगे निकल जाएं.


ये भी पढ़ें: साल में 12 दिन भी दिल्ली के लोगों को नहीं मिल पाती साफ हवा! ... रिपोर्ट में हुआ खुलासा