What color can a person see who is blind from birth: क्या अंधा आदमी रंगों को देख सकता है? अगर देख सकता है तो किस-किस रंग को देख सकता है? दरअसल अंधा व्यक्ति रंगों को देख सकता है या किसी खास दूरी पर फोकस कर सकता है. हालांकि, रंगों की तीक्ष्णता कम हो सकती है या पूरी दृष्टि धुंधली हो सकती है. कलर ब्लाइंडनेस के शिकार लोग सीमित रंगों को ही देख पाते हैं. कलर ब्लाइंडनेस के कई प्रकार होते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि किस तरह के शंकु (Cone) काम नहीं कर रहा है.


अगर कोई शख्स प्रोटानोपिया का शिकार है तो वह लाल रंग देख नहीं पाएगा. वहीं, अगर कोई व्यक्ति ड्यूटेरानोपिया से पीड़ित है तो वह हरा रंग नहीं देख पाता है. जबकि ट्रिटानोपिया से पीड़ित व्यक्ति को नीला रंग देखने में परेशानी होती है. इसके अलावा पूर्ण एक्रोमैटोप्सिया बहुत ही दुर्लभ अवस्था है. अगर कोई इंसान पूर्ण एक्रोमैटोप्सिया से पीड़ित है तो उसके सभी शंकु काम नहीं करते और व्यक्ति पूरी तरह से अंधा हो जाता है. वह किसी रंग को देख नहीं पाता है.


ये भी पढ़ें-


कुछ सोचते वक्त साइड में क्यों चली जाती हैं आंखें, क्या होता है इसका मतलब?


अगर कोई व्यक्ति जन्म से अंधा है तो क्या वह देख सकता है?


वहीं, अगर कोई व्यक्ति जन्म से अंधा है तो क्या वह देख सकता है? दरअसल अगर कोई व्यक्ति जन्म से अंधा है तो वह देख नहीं सकता है. इस तरह अगर कोई व्यक्ति जन्म से अंधा है तो वह किसी कलर को देख नहीं पाता है.


ये भी पढ़ें-


साबुन से झाग क्यों निकलता है, क्या इससे ही होती है हमारे शरीर की सफाई?


अगर कोई मां कलर ब्लाइंडनेस से जूझ रही हैं तो...


कलर ब्लाइंडनेस ज्यादातर मामलों में जन्मजात होता है. अगर कोई मां कलर ब्लाइंडनेस से जूझ रही हैं तो बेटे में कलर ब्लाइंडनेस के आसार होते हैं. इसके अलावा यह समय के साथ खराब होता जाता है. बताते चलें कि कलर ब्लाइंडनेस के कारण रंगों में अंतर करने में परेशानी होती है या रंग फीके दिखाई देते हैं. उदाहरण के लिए लाल-हरा रंग अंधापन में लाल और हरे रंग के बीच अंतर करना मुश्किल हो जाता है.


ये भी पढ़ें-


नासा ने सुनीता विलियम्स को बचाने के लिए भेजा कार्गो स्पेसक्राफ्ट, जानिए उसमें क्या-क्या है