ईरान के इसराइल पर मिसाइल्स दागने के बाद युद्ध की संभावना बढ़ गई है. वहीं मिडल ईस्ट देश में ईरान और इजरायल के बीच शुरू हुए इस हमले का असर ज्यादा पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में जानकारों का कहना है कि अगर युद्ध बढ़ता है तो दुनिया भर में महंगाई का खतरा बढ़ जाएगा. वहीं ईरान और इजरायल के बीच युद्ध को लेकर लोग यह जानना चाहते हैं कि ईरान या इसराइल कौन सबसे ज्यादा ताकतवर है? तो चलिए जानते हैं. 


दरअसल, मंगलवार की रात को ईरान ने इसराइल पर एक के बाद एक करके 200 से ज्यादा मिसाइलें दागी. जिसमें ज्यादातर मिसाइल को हवा में ही मार गिराया गया, हवा में मिशनों को नष्ट करने में सबसे ज्यादा भूमिका इसराइल के रक्षा कवच कहे जाने वाले आयरन डोम की रही. आयरन डोम इजराइल का 2006 से एक 'सेनापति' की तरह खड़ा हुआ है और दुश्मन के खतरे को भांप के हवा में ही नष्ट कर देता है.


कैसे काम करता है आयरन डोम? 
आयरन डोम विश्व में सबसे अधिक लोकप्रिय वायु रक्षा सिस्टम बन गई है. पूरे इज़रायल में आयरन डोम बैटरियां स्थापित हैं. हर बैटरी में तीन या चार लॉन्चर होते हैं, जिनमें से प्रत्येक में 20 इंटरसेप्टर मिसाइलें होती हैं.


आयरन डोम रडार से आने वाले रॉकेटों का पता लगाता है और उन पर नजर रखता है और गणना करता है कि कौन से रॉकेट आबादी वाले इलाकों में गिरने की संभावना है. इसके बाद यह इन रॉकेटों पर मिसाइलें दागता है, जबकि बाकी रॉकेटों को खुले मैदान में गिरने के लिए छोड़ दिया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि यह निशाने पर आने वाले 90% मिसाइल को मार गिराता है. 


ईरान के रक्षा बजट से तीन गुना ज्यादा आयरन डोम की कीमत
आयरन डोम का जैसा काम है वैसे ही इसकी कीमत भी है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि ईरान का रक्षा बजट न सिर्फ इसके आगे काम पड़ता है बल्कि करीब ईरान के रक्षा बजट से तीन गुना ज्यादा है.


वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ईरान का रक्षा बजट 9.95 अरब डॉलर (करीब 83,000 करोड़ रुपये) है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल का रक्षा कवच कहे जाने वाले Iron Dome की लागत तकरीबन 3 लाख करोड़ रुपये है. इस हिसाब से देखें तो जितना ईरान देश की रक्षा पर खर्च कर रहा है, उससे करीब तीन गुना से ज्यादा कीमत का एक हथियार है. 


रक्षा बजट पर कितना खर्च करता है इजराइल?
इसराइल उन देशों में है, जो अपने डिफेंस के लिए भारी-भरकम पैसा खर्च करते हैं. यह अत्याधुनिक तकनीकों और हथियारों के मामले में भी टॉप देशों में शामिल रहा है. इजरायल का रक्षा बजट (Israel Defence Budget) 24.4 अरब डॉलर है.


यह भी पढ़ें: ईरान के परमाणु ताकत बनने के बीच दीवार की तरह खड़ा है इजरायल, हर बार मारे जाते हैं साइंटिस्ट