आज ही के दिन 1969 में अमेरिका ने घोषणा करके दुनियाभर को बताया था कि अपोलो-11 यान चांद की सतह पर लैंड कर चुका है. टैक्सस में मिशन कंट्रोल को आर्मस्ट्रांग ने तुरंत सूचना भेजी थी कि ईगल लैंड हो गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस मिशन के दौरान नील आर्मस्ट्रांग और उनके साथी ने चांद की सतह पर क्या-क्या छोड़ा था. आज हम आपको बताएंगे कि ये मिशन कब शुरू हुआ था और चांद पर पहुंचने पर आर्मस्ट्रांग और उनके साथी क्या-क्या छोड़ा था.


 चांद पर इंसान


अमेरिका ने 16 जुलाई 1969 को ये घोषणा की थी कि उसका मिशन मून अपोलो-11 यान तीन अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर रवाना हो गया है. हालांकि उस समय तक दुनिया को विश्वास नहीं था कि इंसान चांद तक पहुंच सकता है. लेकिन फिर 20 जुलाई 1969 के दिन इतिहास रचते हुए नील आर्मस्ट्रांग और उनके साथी चांद पर पहुंच गए थे. 20 जुलाई 1969 को शाम ठीक 4:18 बजे अपोलो का ईगल चांद की सतह पर लैंड हो गया था. 


जहां लैंडिंग हुई थी, उस जगह को Sea of Tranquility नाम दिया गया है. चांद पर पहुंचने के 5 घंटे बाद 10:39 p.m. पर आर्मस्ट्रांग ने ईगल यानी विमान का दरवाज़ा खोला और एक सीढ़ी के सहारे चांद की सतह पर उतरना शुरू किया था. इस दौरान एक टीवी कैमरे ने इस पूरे दृश्य को रिकॉर्ड किया था, जिसे पृथ्वी पर 1 करोड़ से ज़्यादा लोगों ने देखा था. दुनिया के किसी हिस्से में दिन था, तो कहीं रात थी. हर कोई टीवी और रेडियो पर चिपका हुआ था. अमेरिका अपोलो-11 विमान चांद पर पहुंचकर लैंड हो चुका था. इसमें से अमेरिका के दो अंतरिक्षयात्री एक-एक करके बाहर निकले थे. उन्होंने पहली बार चांद पर कदम रखा था.


चांद पर पहुंचा


चांद पर पहुंचने के बाद पहले जो शब्द सबसे पहले बोले गए वो बाद में पूरी दुनिया में खासे लोकप्रिय हुए थे. पहले दो शब्द बज़ एल्ड्रिन ने बोले जो थे, ‘कॉन्टैक्ट लाइट’ था. चांद की सतह से वापस अपने विमान ईगल पर वापस आने के बाद उनके स्पेस सूट में चांद की धरती की मिट्टी थी. इस दौरान नील और बज ने चांद पर करीब 106 चीजें छोड़कर आए थे.


• अपोलो 11 ल्यूनर मॉड्यूल डिसेंट स्टेज (1)
• अमेरिकी झंडा 3′ x 5′(1)
• लेज़र रैंगिग रेट्रोरिफ्लेक्टर (1)
• पैसिव सिसमिक एक्सपेरिमेंट (1)
• नील आर्मस्ट्रॉन्ग का लाइफ सपोर्टिव सिस्टम (1)
• नील आर्मस्ट्रॉन्ग के अपोलो स्पेस बूट (2)
• एडविन (बज़) का लाइफ सपोर्टिव सिस्टम (1)
• एडविन (बज़) के अपोलो स्पेस बूट (2)
• खाली फूड बैग (2+)
• राष्ट्रपति निक्सन, जॉनसन, आइजनहावर सहित 73 नेताओं के स्टेटमेंट वाली सिलिकन वैली (1)
• शांति की प्रतीक ऑलिव ब्रांच की नकल (1)
• अपोलो-1 वर्जिल का मिशन पैच (1)
• मून मॉड्यूल डिसेंट से जुड़ी स्मारक पट्टिका (1)
• टीवी कैमरा (1)
• स्प्रिंग स्केल (2)
• टॉन्ग्स (1)
• छोटे स्कूप (1)
• बड़े स्कूल सैंपल (1)
• स्कॉन्ग्स (1)
• 20 ट्रैन्चिंग टूल (1)
• कैमरा (हैसलब्लेड EI डेटा) (1)
• आर्म रेस्ट्स (1)
• मेसा ब्रैकेट
• सोलर विंड कंपोजिशन स्टाफ (1)
• हैंडल ऑफ कॉन्टेनजेंसी ल्यूनर सैंपल रिटर्न कंटेनर (1)
• दो मृत अंतरिक्ष यात्रियों को याद करते हुए पदक (2)
• डॉक्यूमेंट सैंपल बॉक्स सील (1)
• स्टोरेज कंटेनर (खाली) (1)
• हैसलब्लेड पैक (1)
• फिल्टर पोलराइज़िंग (1)
• रिमोट कंट्रोल यूनिट (PLSS) (2)
• डिफेक्शन कलेक्टिव डिवाइस (4)
• फिल्म मैगज़ीन (2)
• ओवर शूज़, ल्यूनर (2)
• कवर, PGA गैस कनेक्टर (2)
• किट इलेक्ट्रिक वेस्ट, रस्सी (1)
• बैग ऐसी, सामान पहुंचाने वाली रस्सी (1)
• सामान पहुंचाने वाली रस्सी (1)
• बैग, डिप्लोयमेंट उपकरण कन्वेयर (1)
• लाइफ लाइन, Lt. wt (1)
• EVA कमर रस्सी, (4)
• बैग, डिप्लोयमेंट, लाइफ लाइन
• फूड असेम्बली, LM (4 मैन डे) (1)
• TV सबसिस्टम, ल्यूनर (1)
• लेंस टीवी वाइड एंगल (1)
• लेस टीवी ल्यूनर डे (1)
• केबल असेम्बली, TV (100 फीट) (1)
• अडप्टर, SRC/OPS (2)
• कैनिस्टर, ECH LIOH (2)
• यूरिन कलेक्शन असेम्बली, छोटा (2)
• यूरिन कलेक्शन असेम्बली, बड़ा (2)
• बैग एमेसिस (4)
• फिल्टर, ऑक्सीजन बैक्टेरियल (1)
• कंटेनर असेम्बली, डिपोसल (1)
• कंटेनर, PLSS कंडेनसेट (1)
• एंटीना, एस-बैंड (1)
• केबल, एस-बैंड एंटीना (1)
• बैग, ल्यूनर इक्यूपमेंट ट्रांसफर (1)
• पैलेट असेम्बली #1 (1)
• सेंट्रल स्टेशन (1)
• पैलेट असेम्बली #2 (1)
• प्राइमरी स्ट्रक्चर असेम्बली (1)
• हैमर (1)
• ग्नोमन (माउंट को छोड़कर) (1)
• ट्राइपॉड (1)
• हैंडल/केबल असेम्बली (टीवी कैमरा कॉर्ड)
• यॉर्क मेश पैकिंग मैटेरियल (1)
• SWC बैग (एक्स्ट्रा) (1)
• कोर ट्यूब बिट्स (2)
• SRC सील प्रोटेक्टर्स (2)
• पर्यावरण सैम्पल कंटेनर्स ‘O’ रिंग्स (2+)
• अपोलो ल्यूनर सर्फेस क्लोज़-अप कैमरा (1)
• ल्यूनर उपकरण कन्वेयर (1)
• ECS कैनिस्टर (1)
• ECS ब्रैकेट (1)
• OPS ब्रैकेट (2+)
• लेफ्ट हैंड साइड स्टोवेज कंपार्टमेंट (1)
• फुट प्रिंट
• एक्सटेंशन हैंडल
• स्टेनलेस स्टील कवर (9 x 7 5/8 इंच x 1/16 इंच मोटा)
• झंडे प्लास्टिक कवरिंग
• 8 फीट एलुमिनियम ट्यूब
• झंडे के लिए 2+ रिटेनिंग पिन्स
• इंसुलेटिंग ब्लैंकेट
• छोटा एलुमिनियम कैप्सूल


ये भी पढ़ें: स्पेस में खाने से जुड़े ये फैक्ट आपको कर देंगे हैरान, एक दिन में मिलता है सिर्फ इतना खाना