वेलेंटाइन वीक चल रहा है. इस सप्ताह में कई लोग एक दूसरे से प्रेम का इजहार करते हैं. प्रेम का इजहार करने का सबका अपना अपना तरीका होता है. लेकिन अगर हम जापान की बात करें तो यहां एक अनोखे तरीके से अपने प्यार का इजहार किया जाता है. जापान कई मामलों में दूसरे देशों के मुकाबले अनोखा है. यहां ऐसी कई तरह की परंपराएं और मान्यताएं हैं, जो पूरी दुनिया में कहीं नहीं देखी जातीं‌. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिरकार जापान में लड़कियां लड़कों से उनके शर्ट का दूसरा बटन क्यों मांगती हैं.


जापान की लड़कियां ऐसा क्यों करती हैं


जापानी कल्चर पर लिखने वाली वेबसाइट ऑर्डर एशिया के मुताबिक, जापान में जब स्कूल या कॉलेजों में फेयरवेल होता है तब उस कॉलेज या स्कूल की जूनियर लड़कियां सीनियर लड़कों से उनकी शर्ट का दूसरा बटन मांगती हैं. एक जूनियर लड़की सिर्फ उसी सीनियर लड़के से उसकी शर्ट का दूसरा बटन मांगती है, जिसे वह पसंद करती है. अगर सीनियर लड़का भी जूनियर लड़की को पसंद करता है तो वह अपनी शर्ट का दूसरा बटन उसे दे देगा.


दूसरा बटन ही क्यों मांगती हैं


अब सवाल उठता है कि आखिरकार लड़कियां लड़कों से उनकी शर्ट का दूसरा बटन ही क्यों मांगती हैं. दरअसल, शर्ट का दूसरा बटन आपके दिल के बहुत करीब होता है. इसी वजह से जापान में जब कोई लड़की किसी लड़के से उसकी शर्ट का दूसरा बटन मांगे तो उसका मतलब होता है कि वह उससे उसका दिल मांग रही है.


भारत में क्या होता है


भारत में अगर कोई किसी से प्रेम करता है तो वह उसे या तो सीधे शब्दों में बता देता है या फिर कविता के जरिए अपनी बात कहने की कोशिश करता है. कई बार प्रेम पत्र के जरिए भी लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं. हालांकि अब यह प्रेम पत्र कागज पर कलम से नहीं, बल्कि व्हाट्सएप पर लिखे जाते हैं. 


वहीं अगर कॉलेज में फेयरवेल की बात करें तो पिछले कुछ वर्षों में भारत में एक चलन चल पड़ा है. इसमें फेयरवेल के दिन सभी छात्र सफेद टीशर्ट पहन कर आते हैं और इस टीशर्ट पर सभी छात्र एक दूसरे के लिए अपने मन की बात लिखते हैं. इस टीशर्ट को छात्र हमेशा अपने कॉलेज की याद समझकर संभाल कर रखते हैं.


ये भी पढ़ें: ऐसी 5 बातें जो हर अनमैरिड कपल को पता होनी चाहिए... बेवजह की परेशानी से बचने में आएंगी काम