भारत में जब कोई बच्चा कहता है सु-सु तो उसका मतलब होता है कि उसे बाथरूम जाना है. यानी उसे पेशाब करना है. लेकिन क्या पूरी दुनिया में सु-सु का मतलब यही होता है. शायद नहीं! तो चलिए आज इस आर्टिकल में आपको यही बताते हैं कि दुनिया के अलग अलग हिस्सों में वहां की भाषा में सु सु का क्या मतलब होता है.
अज़रबैजानी में सु सु का मतलब पानी पानी होता है. यानी अजरबैजान में अगर कोई सु सु कह रहा है तो इसका मतलब कि वो पानी मांग रहा है.
Basque में सु सु का अर्थ है गोली मारो गोली मारो. ये भाषा दक्षिण फ्रांस के कुछ इलाकों में बोली जाती है.
Bosnian में सु सु का अर्थ है 'कर रहे हैं'. ये भाषा बोस्निया और सर्बिया के कुछ इलाकों में बोली जाती है.
Corsican में सु सु का अर्थ ऊपर ऊपर है. ये रोमन भाषा है, जो फ्रांस और इटली में बोली जाती है.
Czeh में सु सु का मतलब होता है 'वे हैं'. ये भाषा चेक रिपब्लिक में बोली जाती है.
Danish में सु सु का मतलब होता है गोपनीय. ये भाषा जर्मनी के कुछ हिस्सों में बोली जाती है.
इस्टोनियन में सु सु का अर्थ होता है तुम तुम. ये भाषा मूलत: इस्टोनिया में बोली जाती है. लेकिन इसे यूरोपिय यूनियन की आधिकारिक भाषा भी कहा जाता है.
फ्रेंच में सु सु का मतलब होता है 'आपको पता है'. ये भाषा फ्रांस समेत दुनिया के कई हिस्सों में बोली जाती है.
इंडोनेशियन में सु सु का मतलब दूध होता है. ये भाषा इंडोनेशिया में बोली जाती है. यानी अगर कोई इंडोनेशिया का व्यक्ति सु सु कहता है तो इसका मतलब कि वो दूध से जुड़ी कोई बात कह रहा है.
वहीं अगर आप गूगल पर su su लिख कर सर्च करेंगे और इमेज वाले सेक्शन में जाएंगे तो आपको एक हरे रंग का फल दिखेगा जो वियतनाम में पाया जाता है.
ये भी पढ़ें: कितना होता है हाईटेंशन तार में करंट, एक झटके में हो जाती है मौत! इनके नीचे से निकलना है खतरनाक?