2024 के लोकसभा चुनाव में जनता से सांसदों को चुना और बहुमत वाले गठबंधन के सांसदों ने देश के प्रधानमंत्री को चुना. अब सवाल उठता है कि क्या प्रधानमंत्री और सांसदों को मिलने वाली सुविधाओं में कोई अंतर होता है? अगर अंतर होता है तो ये अंतर कितना बड़ा होता है. चलिए आज इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि देश के प्रधानमंत्री और जनता द्वारा चुने गए सांसदों को किस तरह की सुविधाएं मिलती हैं.


प्रधानमंत्री को कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?


प्रधानमंत्री देश में चल रही सरकार का सबसे बड़ा चेहरा होता है. यही वजह है कि पीएम को कई तरह की खास सुविधाएं मिलती हैं. मौजूदा समय में भारत के प्रधानमंत्री का आवास दिल्ली के लुटियंस जोन के लोक जननायक मार्ग पर स्थित 7 नंबर का बंगला है. इस बंगले की खास बात ये है कि इसे 12 एकड़ में 5 बंगलों को मिलाकर बनाया गया है. बता दें, कि इस बंगले में सबसे पहले राजीव गांधी बतौर पीएम रहे थे. इसके अलावा पीएम को आधिकारिक यात्रा के लिए एयर इंडिया स्पेशल वन जहाज मिलता है. इसके साथ ही पीएम को यात्रा के लिए मर्सिडीज-एस650 बुलेट प्रूफ गाड़ी मिलती है.


हालांकि, कई बार गाड़ियां सुरक्षा और तकनीक के दृष्टिकोण से बदल भी दी जाती हैं. इसके अलावा जब किसी सांसद का पीएम पद से कार्यकाल खत्म होता है तो उसे कई तरह की खास सुविधाएं दी जाती हैं. जैसे- आजीवन मुफ्त आवास मुफ्त चिकित्सा सहायता. 14 लोगों का सचिव स्टाफ. 6 घरेलू स्तर के हवाई टिकट (एग्जीक्यूटिव क्लास). पूरी तरह फ्री रेल यात्रा. 5 साल तक ऑफिस का पूरा खर्च. एक साल तक SPG सुरक्षा. ज़िंदगीभर के लिए मुफ्त बिजली और पानी और पांच साल के बाद, एक निजी सहायक और प्यून मिलता है.


सांसदों को कौन सी सुविधाएं मिलती हैं


संसद का सदस्य बनने के बाद सांसदों को हर महीने एक लाख की सैलरी और कई तरह के भत्ते दिए जाते हैं. इसके अलावा उन्हें दिल्ली में आवास मिलता है. वहीं हर महीने मुफ्त हवाई, रेल और सड़क यात्रा की सुविधा मिलती है. इसके अलावा सांसदों को और उनके परिवारजनों को मुफ्त में इलाज भी मिलता है. इसके अलावा सरकारी काम के लिए सांसदों को एक अच्छी गाड़ी भी मिलती है. वहीं जब संसद का सत्र चलता है तब तो दो हजार रुपये का डेली अलाउंस भी इन्हें मिलता है.


ये भी पढ़ें: दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने ओम बिरला, कार्यकाल खत्म होने के बाद क्या डबल पेंशन मिलेगी?