राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने नए सीएम के नाम का ऐलान कर दिया है. अरविंद केजरीवाल के बाद अब आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. सीएम अरविंद केजरीवाल के घर आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में यह फैसला हुआ है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी 17 सितंबर की शाम को अपने पद से इस्तीफा देंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद उनसे क्या-क्या सुविधाएं छिन सकती हैं और पूर्व सीएम के तौर पर उन्हें क्या-क्या मिलेगा. 


दिल्ली के सीएम


दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री यानी आतिशी के नाम पर मुहर लगा दी है. बैठक में अरविंद केजरीवाल के आवास पर मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और आतिशी समेत सभी आप विधायक और मंत्री मौजूद हैं. वहीं अरविंद केजरीवाल को एलजी वीके सक्सेना ने मिलने का समय दे दिया है. अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम 4.30 बजे को एलजी से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे.


ये भी पढ़ें: दिल्ली की नई सीएम आतिशी की इतनी है नेटवर्थ, जानें उनकी हर महीने की कमाई


पूर्व सीएम को सुविधाएं


अब सवाल ये है कि इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल को क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी. बता दें कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल को सरकारी बंगला, गाड़ी, सीएम प्रोटोकॉल सुरक्षा और सैलरी नहीं मिलेगी. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री बनने के साथ ही उन्हें पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं मक्खी खाने को कैसे करती है दूषित? इस अंग का करती है इस्तेमाल


सीएम को क्या मिलती है सुविधाएं


आज हम आपको बताएंगे कि अरविंद केजरीवाल को बतौर मुख्यमंत्री क्या-क्या सुविधाएं मिली हैं. जानकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को हर दिल्‍ली के सीएम के बतौर सैलरी 4 लाख रुपये मिलते हैं. इसके रहने के लिए सरकारी बंगला, गाड़ी और ड्राइवर सहित अन्‍य सुविधाएं भी दी जाती हैं. इन खर्चों के लिए भत्‍ता भी मिलता है, जिसमें सिक्‍योरिटी, ट्रैवल भी शामिल है. वहीं सीएम पद छोड़ने के बाद उन्‍हें सिर्फ विधायक की सैलरी और भत्‍ते ही दिए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:क्या आप कभी गए हैं बार, पब, क्लब या लॉन्ज? जानिए इनमें क्या होता है अंतर


कितनी संपत्ति 


बता दें कि साल 2020 में दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम केजरीवाल ने अपनी संपत्ति का हलफनामा दिया था. इसमें बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 3.44 करोड़ रुपये है. इससे पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्‍होंने 2.1 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई थी. इस तरह 5 साल में उनकी संपत्ति में 1.30 करोड़ का इजाफा हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी कि केजरीवाल के पास न तो कार है और न ही अपना कोई घर है. हां, उनकी पत्‍नी सुनीता केजरीवाल के नाम पर गुरुग्राम में 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का बंगला है, जो 2010 में 60 लाख रुपये में खरीदा था.


ये भी पढ़ें:मिड टर्म में इस्तीफा देने के बाद नए सीएम को कैसे मिलती है जिम्मेदारी, जानिए कैसे होता है पावर ट्रांसफर