(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Interesting Fact: क्या होगा अगर हमेशा के लिए अस्त हो जाए सूरज, जानिए
Never Sunrise: अगर कभी सूरज न निकले या सूरज का अस्तित्व ही खत्म हो जाए तो धरती पर जीवन भी नहीं होगा.
How Important Is Sun For Life: आसमान में चमकता सूरज हमें दिन में रोशनी देता है. कभी इसकी धूप गर्मियों में चुभती है तो कभी सर्दी के मौसम में मखमली लगती है. सोचिए क्या होगा कभी अगर रात के बाद दिन ही न हो? क्या होगा अगर क्षितिज पर चमकता सूरज हमेशा के लिए अस्त हो जाए? अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसके बारे में बताएंगे-
खत्म हो जाएगा जीवन
अगर सूरज का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा तो उसकी वजह से भोजन प्राप्त करने वाले पेड़-पौधे समाप्त हो जाएंगे. इसके अलावा भोजन भी खत्म हो जाएगा. चूंकि पेड़-पौधों से बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन निकलती है जिसे इंसान ग्रहण करते हैं. लेकिन सूरज के हमेशा के लिए अस्त हो जाने पर ऑक्सीजन की कमी से इंसानी जीवन का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा.
बहुत कम हो जाएगा धरती का तापमान
अगर सूरज हमेशा के लिए अस्त हो जाए तो धरती का तापमान बहुत ज्यादा गिर जाएगा और यह इतना नीचे चला जाएगा कि सामान्य जीवन खतरे में पड़ जाएगा. धरती पर अभी बहुत-सी ऐसी जगहें हैं जहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से भी बहुत नीचे रहता है. सोचो अगर सूरज हमेशा के लिए डूब जाता है तो पूरी धरती पर तापमान कितना नीचे चला जाएगा.
छा जाएगा हर ओर अंधकार
सूरज के डूब जाने के बाद धरती पर हमेशा के लिए अंधकार छा जाएगा. रात में चमकने वाला चन्द्रमा भी रोशनी नहीं देगा क्योंकि उसकी चमक का श्रोत भी सूरज ही है. कुल मिलाकर धरती पर जीवन के लिए सूरज सबसे महत्वपूर्ण है. सूरज न निकले तो धरती पर जीवन का विनाश हो जाएगा. अगर सही शब्दों में कहा जाए तो धरती पर जीवन के लिए ऑक्सीजन और पानी तो बाद की बात है इससे पहले सबसे जरूरी सूरज ही है. क्योंकि अगर सूर्य की रोशनी नहीं होगी तो न पेड़-पौधे पनपेंगे न ऑक्सीजन होगी और न ही जीवन होगा.
ये भी पढें- Stress free Through Music: संगीत आपको थिरकाता ही नहीं बल्कि फिट भी रखता है, गाना सुनें और स्वस्थ रहें