अगर कोल्ड ड्रिंक को गर्म करके पिया जाए तो... जानिए फिर शरीर में क्या बदलाव होगा?
आपने कभी सोचा है कि अगर कोल्ड ड्रिंक को गर्म करके पिया जाए तो क्या होगा. क्या इसे पीने से हमारे शरीर में कोई नुकसान होगा ? आइए इसके बारे में जानते हैं.
![अगर कोल्ड ड्रिंक को गर्म करके पिया जाए तो... जानिए फिर शरीर में क्या बदलाव होगा? What happens if a cold drink is heated and drunk? Will drinking it cause any harm to our body? अगर कोल्ड ड्रिंक को गर्म करके पिया जाए तो... जानिए फिर शरीर में क्या बदलाव होगा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/09/1a7f6efa0535222b16e62de7722f6ee51678341246234600_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Cold Drink: कोल्ड ड्रिंक के नाम से साफ है कि कोल्ड ड्रिंक का मजा तब ही है, जब वो एकदम ठंडी होगा. जब कोल्ड ड्रिंक थोड़ी भी गर्म होती है तो उसका टेस्ट काफी बदल जाता है और पीने में बिल्कुल भी मजा नहीं आता है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कोल्ड ड्रिंक को गर्म करके पिया जाए तो क्या होगा. वहीं, अगर कोई इसे पी भी लेता है उससे शरीर में कोई नुकसान होगा? आइए इसके बारे में जानते हैं.
गर्म करने से क्या होगा?
एक रिसर्च में जब एक कोका कोला कैन की कोल्ड ड्रिंक को गर्म किया गया था. लगातार उसके गर्म होने पर देखा गया कि उसके रंग में भी बहुत फर्क आ चुका है. कोका कोला का रंग पहले से भी ज्यादा डार्क हो गया था. इसके बाद देखा गया कि आधे से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक भाप बन कर उड़ चुकी थी और आखिर में थोड़ा सा लिक्विड पदार्थ ही बचा था, जिसे शुगर कहा जा सकता है.
गर्म कोल्ड ड्रिंक्स से क्या नुकसान होगा ?
अगर हम किसी ठंडे पदार्थ को गर्म करते हैं तो यह तेजी से कार्बोनेशन खोना शुरु कर देगा. अगर गर्म कोल्ड ड्रिंक पीने से होने वाले नुकसान की बात करें तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती, लेकिन कोल्ड ड्रिंक से होने वाले कई नुकसान है. हालांकि, माना जाता है कि यह आसानी से डाइजेस्टिव नहीं होगा और पेट में दिक्कत कर सकता है.
वैसे भी 1 दिन में लगातार एक से ज्यादा कोल्ड ड्रिंक कैन पीने से डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी होने का खतरा बढ़ता है. रोजाना कोल्ड ड्रिंक पीने वाले लोगों में दिल से संबंधित बीमारी होने की संभावना 20% तक बढ़ सकती है और साथ ही मोटापा भी बढ़ता है. वहीं महिलाओं और पुरुषों में पाचन संबंधी समस्याएं भी बढ़ जाती हैं.
क्या कोल्ड ड्रिंक पीना सेहत के लिए सही है ?
कोल्ड ड्रिंक पीना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. कोल्ड ड्रिंक्स में पाई जाने वाली चीनी सबसे ज्यादा होती है. लगातार कोल्ड ड्रिंक पीने से diabetes जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. वहीं कोल्ड ड्रिंक का प्रतिदिन सेवन करने से मोटापा बढ़ता है और इनमें पाया जाने वाला सोडा हड्डियों को कमजोर बनाता है.
यह भी पढ़ें : हैंडपंप का पानी सर्दियों में गर्म और गर्मियों में ठंडा क्यों होता है? जानिए इसके पीछे का कारण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)