Election Result 2024: पूरे देश में आज चुनाव परिणामों को लेकर माहौल गर्म है. हर व्यक्ति चुनावी मुकाबले के परिणाम जानना चाहता है. वहीं अब भी ईवीएम मशीनों में वोटों की गणना जारी है. इन सभी के बीच क्या आपके मन में कभी ये सवाल आया है कि जब वोटों की गिनती हो जाती है और चुनाव में मतगणना के बाद ईवीएम का काम पूरा हो जाता है तब इन मशीनों को रखा क्यों जाता है? चलिए जान लेते हैं.


चुनाव के बाद ईवीएम मशीन का क्या होता है?


बता दें पूरे देश में ईवीएम से मतगणना की जा रही है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब आज चुनाव परिणाम आ जाएंगे और अगले चुनाव तक ईवीएम का काम खत्म हो जाएगा तब उसके बाद ईवीएम का क्या होगा? तो बता दें कि वोटिंग के बाद ईवीएमक को सीलबंद करके स्ट्रांग रूम में रखा जाता है.


इसके बाद काउंटिंग तक ये यहीं पर सुरक्षित रहती है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बेहद कड़ी होती है, यहां तक आम लोगों का पहुंचना बहुत मुश्किल होता है. वहीं जब काउटिंग खत्म हो जाती है तो फिर कड़ी सुरक्षा में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रख दिया जाता है. इस दौरान उम्मीदवार या उनके एजेंट और चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक उस जगह पर मौजूद होते हैं.


ईवीएम से कैसे होती है काउंटिंग?


सवाल ये भी उठता है कि आखिर ईवीएम में वोटिंग का प्रोसेस होता कैसे है? तो बता दें कि बैलेट पेपर की ही तरह ईवीएम में भी मतगणना में ज्यादा समय नहीं लगता. काउंटिंग के समय ईवीएम की कंट्रोल यूनिट को एक्टिवेट किया जाता है. इसके बाद चुनाव आयोग के तरफ से तैनात अधिकारी यूनिट पर लगे रिजल्ट बटन पर क्लिक करते हैं. इस बटन पर क्लिक करते ही सीयू यानी कंट्रोल यूनिट सभी कैंडिडेट को मिले वोट्स दिखाना शुरू कर देता है.


इसके बाद इस रिजल्ट को भी मैन्युअली काउंटिंग ऑफिसर और प्रतिनिधियों द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है. कंट्रोल यूनिट पर रिजल्ट के अलावा एक टोटल बटन भी लगा होता है. इस बटन पर क्लिक करते ही कंट्रोल यूनिट सभी कैंडिडेट को मिले वोट्स दिखाना शुरू कर देती है. इस रिजल्ट को मैन्युअली काउंटिंग ऑफिसर और प्रतिनिधियों द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है. बता दें कि कंट्रोल यूनिट पर रिजल्ट के अलावा एक टोटल बटन भी होता है. इस बटन पर क्लिक करके ये देखा जा सकता है कि कितने वोट्स पड़े हैं, जिसके बाद असल वोटों की गणना सामने आती है.


यह भी पढ़ें: Election Result 2024: ईवीएम में वो कौनसा बटन होता है, जिसे दबाते ही सामने आता है किसे कितने वोट मिले?