महिलाओं के शरीर में ऐसा क्या अलग होता है कि उन्हें दाढ़ी और मूंछ नहीं आती
Growing Beard: भगवान ने इंसान को बाकी जीवों की तुलना में बेहद खास बनाया है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी है जो महिलाओं में पुरुषों की तुलना में अलग होती है. पता है महिलाओं में दाढ़ी क्यों नहीं होती है?
Growing Beard: इंसान सभी जीवों की तुलना में बेहद खास होता है. इसके पास सोचने की क्षमता होती है, समझने की ताकत होती है और किसी विषय पर राय व्यक्त करने की आजादी. यह लगभग सभी इंसानों में मौजूद होता है, लेकिन ईश्वर द्वारा महिलाओं और पुरुषों के बीच में कई ऐसी चीजें बनाई गई है जो दोनों में नहीं पाई जाती है. आपके दिमाग में कई बार यह सवाल आता होगा कि जिस तरह पुरुषों के चेहरे पर दाढ़ी निकलता है वैसा महिलाओं के साथ क्यों नहीं होता है. महिलाएं भी एक इंसान है तो उनकी मूंछें क्यों नहीं होती हैं तो चलिए जानते हैं.
क्या है कारण?
पुरुषों में डाई हाइड्रोटेस्टोस्टीरॉन नाम का एंजाइम होता है, जिसकी वजह से उनके हेयर फ़ॉलिकल उत्तेजित होते हैं और उन्हें दाढ़ी आती है. महिलाओं में यह एंजाइम नहीं पाई जाती है. महिलाओं की यौन ग्रंथियां एस्ट्रोजन नाम का हॉर्मोन पैदा करती हैं. एस्ट्रोजन की वजह से लड़कियों के शरीर में बदलाव आते हैं. फिर वह बच्ची से किशोरावस्था में प्रवेश कर जाती है. महिलाओं में सैक्स हॉर्मोन, पुरुषों में हॉर्मोन के उलट काम करते हैं. महिलाओं के शरीर में मेल हॉर्मोन के बढ़ने या फ़ीमेल हॉर्मोन के कम हो जाने से, दोनों हॉर्मोन के बीच का बैलेंस बिगड़ जाता है. इस वजह से कई जगहों पर अनचाहे बाल निकल आते हैं.
पुरुषों में भी दिखते हैं बदलाव
PCOS (पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम), PCOD (पॉलिसिस्टिक ओवेरियन डिजीज) और हार्मोनल असंतुलन ये कुछ ऐसे कारण हैं, जिसकी वजह से महिलाओं के बाल नहीं आते हैं. वहीं एण्ड्रोजन नाम का हॉर्मोन पुरुषों में दाढ़ी-मूंछ निकालने का कारण बनता है. क्योंकि इसके चलते शरीर में बदलाव देखने को मिलते हैं. यह पुरुष के साथ तब होता है जब वह किशोरावस्था में प्रवेश कर चुका होता है. कुछ केसेज में पहले भी देखने को मिलता है.
ये भी पढ़ें: ऐसे तैयार हुआ था इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन, जानिए किस धातु का किया जाता है इस्तेमाल