SIM Card: आप अपने मोबाइल फोन में सिम का इस्तेमाल जरूर करते होंगे, लेकिन क्या आपने सोचा है कि आपके सिम कार्ड और खाली रैपर में क्या-क्या जानकारी होती है? दरअसल अगर सिम कार्ड की बात करें तो आपकी बेसिक इनफॉर्मेशन जैसे आपका अकाउंट, मोबाइल सर्विस समेत अन्य जानकारियां होती हैं. इस सब्सक्राइबर्स इनफॉर्मेशन में फोन नंबर और अकाउंट से संबंधित जानकारी होती है. साथ ही इससे पता किया जा सकता है कि आपका सिम किस नेटवर्क से जुड़ा है. इसके जरिए आपका लोकेशन निकाला जा सकता है.
आपके सिम कार्ड में कितना डेटा स्टोर होता है?
हालांकि, आपका सिम बहुत कम संख्या में कॉन्टेक्ट नंबर स्टोर करता है, लेकिन इससे यह पता करना बेहद आसान होता है कि आपका मोबाइल कहां है और किस नेटवर्क से जुड़ा है, लेकिन क्या इससे ज्यादा जानकारी आपके सिम में स्टोर होता है? दरअसल आपका फोटो और पर्सनल डेटा जैसे कि एप्प, फाइल्स और अन्य मीडिया सिम कार्ड में स्टोर नहीं होता है. यह आमतौर पर आपके फोन के इंटरनल स्टोरेज में स्टोर होता है या फिर मेमरी कार्ड में होता है, लेकिन सिम में यह डेटा स्टोर नहीं होता है.
ये भी पढ़ें-
अगर आपका मोबाइल फोन खो जाए तो...
इस तरह अगर आपका फोन खो जाए तो आप आसानी से अपने सिम कार्ड को बदल सकते हैं. इसमें आपके फोटोज और अन्य पर्सनल डेटा का नुकसान नहीं होगा, लेकिन आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आपका सिम बहुत कम संख्या में कॉन्टेक्ट नंबर स्टोर करता है.
ये भी पढ़ें-
बड़े-बड़े गड्ढों से कैसे निकाले जाते हैं भारी-भरकम हाथी, कैसी तकनीक होती है इस्तेमाल?
यह सिम बहुत ज्यादा कॉन्टेक्ट नंबर को स्टोर नहीं कर सकता है. गौरतलब है कि आपके सिम से यह पता करना बेहद आसान होता है कि आपका फोन किस इलाके में है. साथ ही वह संबंधित मोबाइल फोन किस नेटवर्क के साथ जुड़ा है.
ये भी पढ़ें-
कभी ईसाइयों का गढ़ था सीरिया, फिर कैसे बन गया इस्लाम का केंद्र? जानें बदलाव की पूरी कहानी